सीमगा के समीप दुर्घटना के शोकसंतप्त परिवार से मीले छग साहू समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारियों
रायपुर : विगत दिनों सिमगा के समीप हुए भीषण सड़क हादसे के मृतकों के घर ग्राम-पथर्रा पहुँचे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, शोक संतृप्त परिवार जनों से मिलकर संवेदना व्यक्त कर बंधाया ढांढस,2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति हेतु भगवान से की गई प्रार्थना।
दुर्घटना में कुल 9 लोगों की हुई थी मृत्यु,जिसमें 6 साहू समाज एवं 3 निषाद समाज के,साहू समाज के अलावा निषाद समाज के शोक संतृप्त परिवार से भी मिले प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू,अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जताया दुख की इस घड़ी में पूरा साहू समाज खड़ा हुआ हैं आपके साथ,यथासम्भव मदद करने के लिए समाज रहेगा सदैव तैयार – टहल सिंह साहू ।
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के महामंत्री लखन लाल साहू,सलाहकार रमेश साहू,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री कामत कुमार साहू,कार्यकारी अध्यक्ष सतीश साहू,उपाध्यक्ष धन्नू साहू,संगठन सचिव दिलीप साहू,पंचम साहू,प्रमोद साहू,अनिल साहू,भूषण साहू,रामकुमार साहू,माखन साहू,कमला साहू,सुंदर लाल साहू एवं तहसील,परिक्षेत्र,ग्राम इकाई के पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।