
नवा रायपुर में सीएम विष्णु देव साय ने शुरू की ई-ऑटो सेवा: हरित परिवहन और महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल
लखपति दीदी योजना के तहत 40 महिलाओं को मिला आत्मनिर्भर बनने का अवसर, ई-ऑटो से जुड़े 15 ग्राम संगठन
रायपुर, 11 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर अटल नगर में ई-ऑटो सेवा की शुरुआत की, जो केवल एक परिवहन प्रणाली नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, हरित ऊर्जा और उद्यमिता को बढ़ावा देने की एक क्रांतिकारी पहल है। इस सेवा की शुरुआत नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के सहयोग से की गई है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने ई-ऑटो सेवा के उद्घाटन अवसर पर कहा, “यह केवल एक परिवहन सुविधा का शुभारंभ नहीं है, बल्कि राज्य की महिलाएं अब ड्राइवर की सीट पर हैं – आत्मनिर्भरता, सम्मान और स्वावलंबन के साथ।”
—
हरित परिवहन और महिला नेतृत्व का मिलन
इस इको-फ्रेंडली ई-ऑटो सेवा का संचालन राज्य की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा। इस योजना में 3 क्लस्टरों के अंतर्गत आने वाले 15 ग्राम संगठनों से जुड़ी 40 महिलाओं को जोड़ा गया है। यह महिलाएं अब नवा रायपुर की सड़कों पर ई-ऑटो चलाकर आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगी।
ई-ऑटो सेवा 130 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई है, जो आवासीय कॉलोनियों, शासकीय कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी जैसे प्रमुख स्थलों को जोड़ेगी। यह सेवा न केवल स्थानीय लोगों को सस्ती, सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त यात्रा का विकल्प देगी, बल्कि आने वाले समय में राज्य का एक सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट मॉडल भी बनेगी।
—
‘लखपति दीदी योजना’ बनी बदलाव की कड़ी
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर ‘लखपति दीदी योजना’ का विशेष रूप से उल्लेख किया। इस योजना के तहत शामिल महिलाएं अब हर महीने स्थिर आय अर्जित करेंगी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगी।
श्री साय ने कहा, “हमारा लक्ष्य महिलाओं को लाभार्थी नहीं, बल्कि भागीदार बनाना है। ई-ऑटो सेवा इस दिशा में लिया गया एक बड़ा कदम है।”
—
प्रदूषण रहित भविष्य की ओर एक कदम
ई-ऑटो सेवाएं बैटरी से संचालित होती हैं, जिससे ये परिवहन प्रणाली पूरी तरह प्रदूषण रहित और ईको-फ्रेंडली है। राज्य सरकार की यह पहल नवा रायपुर को हरित राजधानी के रूप में विकसित करने के लक्ष्य में सहायक होगी।
अधिकारीगणों के अनुसार, भविष्य में इस सेवा का विस्तार अन्य शहरी क्षेत्रों और छोटे कस्बों तक भी किया जाएगा। इससे महिला स्व-सहायता समूहों को व्यापक मंच मिलेगा और छत्तीसगढ़ हरित रोजगार मॉडल के रूप में देशभर में पहचान बना सकेगा।
—
शुभारंभ समारोह में रहा उच्च स्तरीय सहभागिता
इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी
विधायक गुरु खुशवंत साहेब
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह
उद्योग सचिव श्री रजत कुमार
आवास एवं पर्यावरण सचिव श्री अंकित आनंद
एनआरडीए के सीईओ श्री सौरभ कुमार
और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी व स्थानीय नागरिक
—
निष्कर्ष: परिवहन में बदलाव के साथ सामाजिक परिवर्तन की ओर
नवा रायपुर की यह नई ई-ऑटो सेवा केवल एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं है, बल्कि एक समाज परिवर्तन अभियान है जो महिलाओं को ड्राइविंग सीट पर लाता है—शाब्दिक और प्रतीकात्मक रूप से।
राज्य सरकार की यह पहल आने वाले समय में ग्रीन मोबिलिटी, महिला उद्यमिता और सतत विकास के क्षेत्र में मिसाल बनेगी।