नया सवेरा जन कल्याण समिति व सब्जी मंडी व्यपारीयो ने ली शतप्रतिशत मतदान की शपथ
रायपुर : आज दिन छत्तीसगढ की सबसे बडी थोक सब्जी मंडी श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति डुमरतराई मे अपने वोट मताधिकार जागरूता अभियान के तहत सभी व्यपारीय बन्धुओ के साथ प कृ संस्था नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ के समस्त सदस्यो ने शपथ लिये ।साथ मे अपने आसपास सभी हमालो महिलाओ के साथ सहयोगियो को वोट के लिए प्रेरित करना ।जिससे विश्व की सबसे बडी लोकत्रंत जनता की जीत सुनिश्चित करते हुये पूरे विश्व मे एक संदेश दे सके अपने सरकार चुनने मे ।
इस अवसर पर श्री बजाज,प्रीतम भाई ,गजेन्द्र अग्रवाल, श्रीनिवास रेड्डी,विष्णु साहू,सुरजीत साहू,राजा निर्मलकर,दिनेश साहू ,हिरामल,लखू भाई,राजेन्द्र ,राजा भाई,राजा साहू ,श्रीमती सोनिया साहू ,सादाप खां ,सुरेश भाई ,सुशील साहू ,गिरिश साटोने ,अमित गुप्ता ,सोहित राम साहू ,हर्ष,शंकर बाग,हरीश भाई,सोनू ,लालू पमवानी ,सुरेश भाई,भरत जेठवा,आदि अनेक सदस्यो का साथ मिला।