स्व.श्री घनाराम साहू गुरुजी की स्मृति में महामाया ज्योति कक्ष का भूमिपूजन
नवापारा राजिम : समीपस्थ ग्राम पोंड(चंपारण)में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व में प्रथम दिवस पर ग्राम पंचायत पोंड के महामाया मंदिर परिसर में ज्योति कक्ष के निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम लखन दास वैष्णव द्वारा विधि विधान से किया गया।
इस अवसर पर परिवार की ओर से माता जी श्रीमति बिंदा देवी साहू,गोपाल शंकर साहू,क्षेत्र के समाजसेवी एवं तहसील साहू संघ अभनपुर के अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू,खेमराज साहू, रुद्रनारायण गीतांजलि साहू, जनपद सभापति डा उत्तम साहू जी,उपसरपंच ललित मन्नाडे जी, गांव के सियान कलि राम वर्मा,अवध राम साहू, चानुक राम साहू, बसावन जांगड़े,रामचंद साहू,रामचरण साहू,शिवराम वर्मा,राजेंद्र भारद्वाज,शिवराम साहू तोरला, डा मल्होत्रा,लोमश साहू,उमाशंकर साहू, घासी राम साहू, मोंटू साहू,नवीन वर्मा,अविनाश बघेल,रामलाल साहू, ओम् कुमार,किशन साहू,टिकेश्वर साहू, श्रीमती दशरी वर्मा,प्रमिला साहू,ढेला बाई साहू, एना वर्मा,मनहरण लीला साहू,चुनुराम दशोदा साहू भलेरा, मोहन बैगा,एवं महामाया सेवा समिति के सदस्य ग्रामवासी उपस्थिति हुवे। अंत में गरुड़ का वृक्ष लगाया गया और परिवार की ओर से हलवा पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।