
महासमुन्द (सुरोतीलाल लकड़ा ) : महासमुंद जिला से मात्र 6 की मी दूर समीपस्थ गांव बेलसोंडा में जलसंकट से लोग बहुत जूझ रहे हैं।इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने की पानी का भीषण समस्या है, समस्या को देखते हुए महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर ने अपने लेटर हेड में नगर पालिका अध्यक्ष माननीय निखिल कांत साहू जी को अवगत कराया है की महानदी जल आवर्धन योजना के तहत हमारे बेलसोंडा के साढ़े तीन एकड़ जमीन पर फिल्टर प्लांट बना हुआ है एवं बेलसोंडा से पाईप लाईन गुजर कर महासमुंद पानी आया है। जिसमें एक कनेक्शन हमारे बेलसोंडा में दिया जाए कम से कम गर्मी के तीन महीने भी पानी मिल जाए तो जलसंकट समस्या दूर हो सकती है।

जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारी प्रमुख कर्तव्य है की गर्मी के दिनों में जल आपूर्ति करना होता है।इस दौरान बेलसोंडा उपसरपंच कुणाल चंद्राकर जी एवं जितेन्द्र चंद्राकर उपस्थित रहे।