
जि.पं.सदस्य प्रतिनिधि समाजसेवी महेंद्र साहू श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर क्षेत्र में हुए शामिल
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के जिलापंचायत क्षेत्र क्र. 6 के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शैल महेंद्र साहू पूर्व की भांति अपनी सेवाएं गांवो मे जनता की हर सुख दुख में साथ दे रहे हैं। महेंद्र साहू कर्माजयंती के कार्यक्रमों में निरंतर दौरा कर रहे हैं।वही अवसर मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। इसी तारतम्य मे शनिवार को श्रीहनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर अलग अलग गांवओ के कार्यक्रम में शामिल हुए।

बता दे कि पुरे क्षेत्र में हर गांवओ मे श्रीहनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जहां जिला पंचायत सदस्य शैल महेंद्र साहू बतौर मुख्य अतिथि के रूप शामिल होते रहे। जिसमे ग्राम – निनवा में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर पूजा पष्ट के पश्चात सभी भक्तों को सादर भंडारा का प्रसाद वितरण किया।

वही अगले क्रम में ग्राम – खम्हरिया में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर पूजा पष्ट के पश्चात सभी भक्तों द्वारा शानदार शोभायात्रा निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में व सनातन प्रेमियों का भीड़ रहा। उसके उपरांत भंडारा का प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र साहू जी ने कहां कि रामदूत हनुमान जी आप सभी का मनोकामना पूर्ण करे सभी समृद्ध व ख़ुशहाल जीवन यापन करे ।