नि:शुल्क नेत्रपरिक्षण शिविर सम क्षम वि अ सक्ष सं व नया सवेरा जन स के द्वारा संपन्न
बलौदाबाजार : शहर के हृदय स्थल नया सवेरा जन कल्याण समिति छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार अम्बेडकर चौक स्थित हेड आफिस में श्रीमती शोमा भटटर व्दारा निशुल्क जगह उपलब्ध कराया गया। उसीमे एक हफ्ते से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
बता दे कि इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाकवि संत सूरदास जी की छायाचित्र मे माल्यार्पण कर धुपदिप व श्रीफल अर्पित किया । तत्पश्चात आरती वंदना कर शिविर का शुभारंभ किया गया। बाद उसके सभी जरूरत मंदो को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। वही इसी के साथ फल वितरण भी किया गया। इसीके के साथ सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ज्ञात हो कि यह आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नया सवेरा समिति व सक्षम संगठन के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया । ऐसे सामाजिक रचनात्मक कार्यों को अंजाम देने से। जिसमें एक अलग सोच को धरातल पर लाते हुए। ऐसे कार्यों का अंजाम देने में सफल रहते हैं।
गौरतलब हो कि इस सफल आयोजन में जिनका मुख्य भूमिका रहा है। उन्मे डॉ अवस्थी, डॉ जयाअग्रवाल, मंजू दोसी ,डॉ डिगेश्वर,उर्मिला दास,शशि वर्मा, कोमल कांत, श्रवण ,के साथ राष्ट्रीय महिला सचिव प्रांतीय संरक्षक व नया सवेरा समिति की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती लता अजय साहू के साथ सभी का विशेष योगदान रहा।
महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करने की एक सोच को जन्म देने। के साथ उसे क्रियान्वित कर समाज को एक अच्छा संदेश देना। यह अपने आप पर गर्व का विषय। यहा के नागरिकों ने इस आयोजन पर व इस कार्य पर बहुत-बहुत बधाई के साथ साधुवाद प्रेषित करते हुये। अपने को गौरान्वित महसूस किया हैं।यह जानकारी विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर छ ग ने दिया।