Crime News

वन मंडल रायपुर उड़नदस्ता टीम की बड़ी कार्यवाही से आरामिल मिल सील

तिल्दा नेवरा : लकड़ी के अवैध करोबारियों में दहशत ,रायपुर उड़नदस्ता प्रभारी दीपक तिवारी ने कहा निरंतर जारी रहेगी कार्यवाही। किसी को नहीं बख्सा जायेगा। वन मंडलाधिकारी रायपुर और संयुक्त वन मंडलाधिकारी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने रायपुर के भनपुरी में स्थित गणेश ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा। इस दौरान पाया गया कि कंपनी एक बिना लाइसेंस की ट्रॉली अवैध रूप से चला रही थी। वन मंडल उड़न दस्ता टीम के प्रभारी दीपक तिवारी, उप वन क्षेत्रपाल और सी एफ ओ केशव यादव,बी एफ ओ वसीम,बी एफ ओ गोस्वामी औरबी एफ ओ खैरवार ने सहयोगी दैनिक श्रमिक सनत, यशपाल और रिजवान के साथ मिलकर कार्रवाई की।

img 20250414 wa00085294417033347492632 - img 20250414 wa00085294417033347492632

टीम ने मिल को सील कर बंद कर दिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। इस प्रकार की कार्रवाई वन विभाग की ओर से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और वन संसाधनों के संरक्षण के लिए की जा रही है। यह कार्रवाई वन मंडलाधिकारी और संयुक्त वन मंडलाधिकारी के निर्देशन में की गई, जो वन विभाग की नीतियों और निर्देशों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं।
आपको बता दे की दीपक तिवारी की इस तरह की लगातार कार्रवाई से अवैध लकड़ी माफियाओं में तथा अवैध आरा मिल का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। आपको बता दे की रायपुर जिले में दीपक तिवारी के पदस्त होते है अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है वो अपना कारोबार समेटना चालू कर दिया है।

img 20250414 wa00098265668161862741993 - img 20250414 wa00098265668161862741993

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles