
सरगुजा : लखनपुर के जनपद पंचायत के पीछे बड़े-बड़े सतरंगी का पेड़ झाड़ियां देखने को मिला। जहां स्वच्छता अभियान के तहत जब जनपद ही साफ सुथरा नहीं । तो सोच सकते है। ग्रामीण क्षेत्र कैसे स्वच्छ हो सकता है। ये तो छत्तीसगढ़ शासन की योजना में पानी फिरता नजर आरहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार से लगभग लखनपुर जनपद पंचायत में 74 ग्राम पंचायत है। जहां के सभी ग्राम पंचायत को स्वच्छता अभियान के तहत ई रिक्शा, डस्टबिन, टूल किट आदि के लिए। लगभग 7 से 8 लाख रुपए शासन की ओर से गांव को स्वच्छ रखने के लिए आवंटन किया गया था।लेकिन छत्तीसगढ़ शासन की योजना धरातल में कोई रंग नहीं दिखाई । यह महज कागजों पर लिखा एवं विकास के नाम पर कहने की बात रह गई है । इसके लिए शासन प्रशासन कौन जिम्मेदार । आखिरकार किसी की लापरवाही के चलते योजना योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंचा एवं वंचित रहना पड़ रहा।
बड़ा सवाल है, क्या? कार्यवाही शासन प्रशासन की ओर से किया जाएगा। देखने वाली बात रहेगी। यहां जनपद पंचायत ही स्वच्छ नहीं। तो ग्राम पंचायत कैसे स्वच्छ हो सकता है।
सरगुजा कलेक्टर एवं स्थानीय विधायक से निवेदन है। इस समाचार के माध्यम से क्षेत्र के लोगों ने मामले की जांच करने की मांग किये हैं। जीनके द्वारा यह लापरवाही किया गया है। उन अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करे।। ताकि ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के तहत योजनाओं का लाभ मिल सके।