Latest News

उ मु मंत्री अरुण साव विजय शर्मा केदार कश्यप ने दिखाई अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी

दुर्ग- रिपोर्टर जयराम धीवर : अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की आस्था स्पेशल ट्रेन को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने विधायक डोमन लाल कोर्सवाड़ा, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और महेश वर्मा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

IMG 20240626 WA0017

ट्रेन को रवाना करने से पूर्व हुए मंच का कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन में ही कदम उठाया और उसी के फलस्वरुप शासन की ओर से ट्रेन रवाना की जा रही है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि रामलला के दर्शन करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के सभी श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन योजना का लाभ मिलेगा। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस योजना को चलाया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धारा प्रभु श्री रामलला की लीला स्थली रही है। प्रभु श्री रामचंद्र जी ने यहां के जंगलों से होकर गुजरे इसीलिए छत्तीसगढ़ के जंगलों के रास्तों में कहीं कांटे नहीं मिलते हैं, ऐसी महिमा प्रभु श्री रामचंद्र जी की रही है। जिन लोगों ने प्रभु श्री रामचंद्र जी के अस्तित्व को कभी स्वीकार नहीं किया वे लोग ही इस योजना का विरोध करेंगे यह स्वाभाविक है।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, प्रेमलाल साहू, विजेंद्र सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्ये, दिलीप साहू, रोहित साहू, दिनेश देवांगन, पूर्व विधायक रमशिला साहू, प्रितपाल बेलचंदन, राजा महोबिया,अजय तिवारी, डॉ सुनील साहू, मदन वाढ़ई, हर प्रसाद आदिल, नवीन पवार, ईश्वर ठाकुर, जितेन्द्र राजपूत, आशुतोष यादव, रिंकू वर्मा, जितेन्द्र साहू, टीकम साहू, महेंद्र लोढ़ा, भास्कर तिवारी, कमल तिवारी, डॉ. घनश्याम साहू सहित दुर्ग भिलाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *