पुरानी बस्ती रायपुर में देवी देवताओं की नगरी है जहां पंचमी भक्तीभाव से मनाया गया
रायपुर : कल चैत्र नवरात्र पंचमी अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित देवो देवी की नगरी पुरानी बस्ती जो अनेको प्राचीन मंदिरो धार्मिक स्थलों के लिए पहचाना जाता है। जिसमे दूधाधारी मठ, बुढेश्वर बाबा मदिर,शीतला मंदिर,वीरजी नरसिहं मंदिर, मंहत वैष्णवदास मठ राम मदिर व ऐसे आसपास अनेको प्राचीन मदिर स्थापित है। धार्मिक पर्व पर इस जगह मे एक ऐसा मौहोल भक्तमय वातावरण बन जाता है। जिसमे हजारो श्रध्लुओ की भीड़ मां के आशीर्वाद लेने सवेरे से लेकर रात तक मेला लगा रहता है।
महामाया मंदिर जो रतनपुर देवी की छाया है। जिसमे पंजीकृत संस्था नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ रायपुर के सदस्य छोटे बच्चों से लेकर बडो तक पंहुचकर। अपने प्रियजनों की स्मृति मे महामाया माँ को भोग पश्चात प्रसाद मे फल वितरण किये। हजारों भक्त लोगो ने प्रसाद ग्रहण किये।
इस अवसर पर श्री चेतन साहू, आनन्द साहू,सूरजीत साहू,अमित गुप्ता,नीतू गुप्ता,गिरिश साटोने तेली, विक्की, राजेन्द्र कुमार साहू,प्रदीप साव, गोलू साहू,राज साहू, चंद्रहाश साहू, साथ मे नन्हें बच्चे वैदांश साहू, सोनल साहू,विकास की भूमिका महत्वपूर्ण के साथ नेहा साहू व मुझे सहयोग का अवसर मिला।