ग्राम छत्तौद मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा निकाली गयी
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज रथयात्रा के पावन अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भगवान जगन्नाथ को रथ मे सुसज्जित कर शोभायात्रा निकाली गई।
बता दे कि इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ को पुरे गांव भर भ्रमण कराया गया। जिसमे यह शोभायात्रा गांव की मुख्य गलीयो, चौकोर से राम सत्ता के साथ घुमाया गया। साथ ही भगवान की विशेष प्रसाद हर गली मुहल्ले व भक्तो देवीयो सज्जनों को वितरण किया गया। जिसमे यहां की पुरे ग्रामीण जिसमे महिलाओं, बच्चों, पुरूषों व युवाओं की संख्या देखते ही बना।
इस प्रकार से स्वामी जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा हमारे गांव में बड़ी हर्ष उल्लास से निकाली गई।
प्रसाद गजा मूंग सभी भक्तों ने ग्रहण किया। साथ ही आशिर्वाद भी प्राप्त कर, जय जगन्नाथ स्वामी जय बलदाऊ भैय्या,जय माता सुभद्रा के जय कारे पुरे गांव भर गुजरते रहे।यह जानकारी राजेन्द्र खिचरीया के द्वारा दिया गया।