आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ मे दिपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मना
तिल्दा नेवरा : विकासखंड तिल्दा समीपस्थ क्षेत्र के बैकुंठ रेल्वे स्टेशन समीप के आदित्य विद्या मंदिर में दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल संचालक पवन साहू, कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेंद्र सिन्हा व विशिष्ट अतिथियो में प्राचार्या हरप्रीत कौर, भारती साहू आदि रहे। विशेष सहयोग -राखी पाल, मधु यदु एवं सभी प्री प्राइमरी शिक्षक।
बता दे कि स्टेशन पारा बैकुंठ के इस आदित्य विद्या मंदिर में सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथियों के द्वारा श्री राम चन्द्र जी के जयघोष के साथ लक्ष्मी माँ, सरस्वती माँ गणेश भगवान के छायाचित्र मे माल्यार्पण कर धुपदिप व श्रीफल अर्पित किया गया।
ज्ञात हो कि अगली महत्वपूर्ण कडी मे यहां के बच्चों के द्वारा रामलीला, समुद्र मंथन से परिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर, शिक्षक व विद्यार्थियों का मनमोह लिया । बच्चों की वेशभूषा, व नृत्य देखते ही बन रहा था।