Latest News

सरायपाली से सरसीवां मार्ग चौड़ीकरण के लिए सीएम को पत्र

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : सरायपाली से सरसीवां मार्ग की जर्जर स्थिति को देखते हुए पूर्व सभापति जनपद पंचायत बसना व जिला सह कोषाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सोहन पटेल के द्वारा यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी को पत्र प्रेषित कर सड़क के चौड़ीकरण किनारों पर नाली निर्माण की मांग की गई है।

IMG 20240723 WA0016

प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार श्री पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि सरायपाली से सरसीवां मार्ग बिलासपुर, रायगढ़ आदि शहरों को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है। वर्तमान में यह मार्ग अत्यंत जर्जर एवं क्षतिग्रस्त होने के कारण राहगीरों को कई बार दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है।

IMG 20240723 WA0017

वहीं इस मार्ग से भारी भरकम ट्रकों का आवागमन भी बहुत अधिक मात्रा में होता है, जिसके कारण मार्ग अति जर्जर हो चुका है। सड़क की स्थिति और यातायात के दबाव को देखते हुए इसके चौड़ीकरण करने एवं सड़क के किनारे नाली का निर्माण करना भी अत्यंत आवश्यकता है, ताकि मार्ग पर यातायात सुगम हो सके और क्षेत्र की जनताओं को समस्याओं एंव कठिनाइयों से राहत मिल सके!

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *