सरायपाली से सरसीवां मार्ग चौड़ीकरण के लिए सीएम को पत्र
सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : सरायपाली से सरसीवां मार्ग की जर्जर स्थिति को देखते हुए पूर्व सभापति जनपद पंचायत बसना व जिला सह कोषाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सोहन पटेल के द्वारा यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी को पत्र प्रेषित कर सड़क के चौड़ीकरण किनारों पर नाली निर्माण की मांग की गई है।
प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार श्री पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि सरायपाली से सरसीवां मार्ग बिलासपुर, रायगढ़ आदि शहरों को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है। वर्तमान में यह मार्ग अत्यंत जर्जर एवं क्षतिग्रस्त होने के कारण राहगीरों को कई बार दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है।
वहीं इस मार्ग से भारी भरकम ट्रकों का आवागमन भी बहुत अधिक मात्रा में होता है, जिसके कारण मार्ग अति जर्जर हो चुका है। सड़क की स्थिति और यातायात के दबाव को देखते हुए इसके चौड़ीकरण करने एवं सड़क के किनारे नाली का निर्माण करना भी अत्यंत आवश्यकता है, ताकि मार्ग पर यातायात सुगम हो सके और क्षेत्र की जनताओं को समस्याओं एंव कठिनाइयों से राहत मिल सके!