केंद्रीय बजट विकसित भारत व विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण-सरला
सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्रीमती सरला कोसरिया ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट आज प्रस्तुत हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सातवां बजट दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय का बजट है। यह सबका बजट है सबके लिए सबके विकास का बजट है।
श्रीमती कोसरिया ने आगे कहा कि इस बजट में कृषि और रोजगार पर सबसे अधिक ध्यान देना इसे ऐतिहासिक बनाता है छत्तीसगढ़ के लिए सबसे विशेष बात यह है कि जहां 1.52 लाख करोड रुपए कृषि के लिए रखे गए हैं, कृषि क्षेत्र का ऐतिहासिक पैकेज देश में एक नई हरित क्रांति लाकर किसानों को समृद्ध बनाएगा। जनजाति उन्नत ग्राम योजना लॉन्च हुई है इससे जनजाति समाज के 63 हजार गांव और 5 करोड लोगों को फायदा मिलेगा। छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को इससे काफी लाभ होगा उन्होंने आगे कहा कि 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप और इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपये महीना देने का प्रावधान रखा गया है। रोजगार कौशल के लिए 2 लाख करोड़ की स्कीम शुरू की जा रही है। साथ ही मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़कर 20 लख रुपए की गई है जिससे युवाओं को स्टार्टअप में मदद मिल सकेगी।
वही बजट में घरेलू संसाधनों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का एजुकेशन लोन प्रावधान किया गया है जिससे शिक्षा व स्किल को नई ऊंचाई मिलेगी।
इस बजट में सरकार द्वारा रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन दिए गए हैं 1 लाख रुपये से कम वेतन होने पर ईपीएफओ में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपये की मदद तीन किश्तों में मिलेगी। नए कर्मचारियों को 1 महीने का वेतन, विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन, नियोक्ताओं को सहायता दी गई है।
बजट में सैलरीड़ लोगों को बड़ी राहत मिली है, टैक्स स्लैब में बदलाव लाया गया है, इससे कर दाताओं को बचत होगी, बजट में शहरों के क्रिएटिव री-डेवलपमेंट के लिए विकास की नीति लाई जाएगी साथ ही सिंचाई परियोजना को और विकसित करने की बात कही गई है। इसके अलावा बजट में नवाचार अनुसंधान और विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।
केंद्र सरकार का यह बजट किसान, युवा और महिला को ध्यान में रख कर यह बजट बनाया गया। श्रीमती कोसरिया ने इस बजट के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया है।