नवीन मिश्रा जिला मुख्यालय में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के हाथो हुए सम्मानित
कसडोल (गुनीराम साहू) स्वतंत्र भारत की स्वाधीनता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ के रूप में आयोजित कार्यक्रम में ज़िला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बलौदाबाजार-भाटापारा ज़िले के प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते ध्वजारोहण किया गया ।
ज़िला मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में ज़िले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी तारतम्य में ज़िला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा क्षेत्र क्रमांक 15 से जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति नवीन मिश्रा द्वारा शासन से प्रदत्त मासिक मानदेय को सैनिक कल्याण बोर्ड में निर्वाचित तिथि से अब तक दान किये जाने पर शासन की ओर से ज़िले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा बहुत ही सरल ,सहज एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं ,जिनके द्वारा ज़िला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से निर्वाचित होने से अब तक क्षेत्र में विकास कार्यों एवं जनहित के कार्यों पर सदैव तत्पर रहते हुए। आम जनों के हर कार्यों में हर संभव सहयोग किया जाता रहा है।