Chhattisgarh News

टंकराम वर्मा कार्यक्रम | ग्राम किरना मे सुशासन तिहार के तहत समस्या निवारण व गोदभराई मे मंत्री टंकराम वर्मा नवीन अग्रवाल शैल महेंद्र साहू स्वामी वर्मा पहुची

किरना सुशासन तिहार में कई समस्याओं का समाधान के साथ महिलाओं का सम्मान किया गया

टंकराम वर्मा कार्यक्रम

तिल्दा नेवरा :

27 मई को छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा क्षेत्र के

ग्राम – किरना में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित जन समस्या समाधान सुशासन तिहार का आयोजन किया गया। जिसमे इस अवसर में अतिथियों के रूप में क्षेत्र के विधायक व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री टंकराम वर्मा जी, ज़िला पंचायत रायपुर अध्यक्ष, श्री नवीन अग्रवाल जी,

जनपद पंचायत तिल्दा अध्यक्ष श्री टिकेश्वर मनहरे जी, ज़िला पंचायत रायपुर सभापति श्री मति शैल महेंद्र साहू जी, ज़िला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.07

श्री मति स्वाति वर्मा जी,

सरपंच ग्राम किरना श्री जनार्दन वर्मा जी एवं समस्त विभागीय अधिकारी गण व क्षेत्रीय ग्रामों के जन प्रतिनिधि गण व जनमानस की उपस्थिति रही।

 

बता दे कि इस अवसर पर ग्राम पंचायत किरना के जन कल्याण कारी समस्याओं का समाधान किया गया। वही इस अवसर यहां की पहलीबार मां बनी महीलाओ की गोदभराई का रस्म भी पुरा किया गया। जिसमे बहुत सी महिलाएं अपने नन्हे नवजात शिशुओं के साथ उपस्थित रही। सभी ने बच्चों को पुचकार कर तिलक लगाकर सम्मान किया। इसके साथ ही सभी का मुह मीठा किया गया।

टंकराम वर्मा कार्यक्रम

इस अवसर पर अंचल के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण बहुत संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles