Chhattisgarh News

स्काउट गाइड झीपन | स्काउट गाइड के राज्य प्रशिक्षण केंद्र झीपन में मंत्री टंकराम जी के अनुशंसा पर अहाता हेतु भूमि पूजन हुआ

झीपन मे स्काउट गाइड के लिए मंत्री टंकराम वर्मा जी के प्रयास से बनेगे आहाता निर्माण

स्काउट गाइड झीपन

सुहेला, बलौदाबाजार :

आज भारत स्काउट्स एवँ गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशिक्षण केंद्र झीपन में अहाता निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे इस अवसर पर माननीय राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के मुख्य आतिथ्य , मा. डॉ दौलत राम पाल जी अध्यक्ष जनपद पंचायत सिमगा एवँ भाजपा मंडल हथबन्ध की अध्यक्षता , विशिष्ट अतिथि राज्य उपाध्यक्ष मा. श्री विजय केशरवानी जी, डॉ अजय राव जी जिला मुख्य आयुक्त, डॉ मोहन वर्मा जी सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार , मा.श्री आनंद यादव जी जिलाध्यक्ष भाजपा बलौदाबाजार, मा. हेमन्त बघमार जी अध्यक्ष भाजपा मंडल सुहेला, मा. लूनकरण वर्मा जी अध्यक्ष भाजयुमो सुहेला, मा. दिनेश वर्मा जी अध्यक्ष सरपंच संघ सिमगा,मा. झाला राम वर्मा जी महामंत्री भाजयुमो, द्वारिका प्रसाद वर्मा, रामकुमार साहू, सच्चिदानंद तिवारी, सन्तोष कुमार वर्मा सरपंच ,उपसरपंच एवँ समस्त पंचगण ग्राम पंचायत झीपन के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।

 

गौरतलब हो कि आज भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के इस राज्य प्रशिक्षण केंद्र झीपन में खेलकूद एवँ युवा कल्याण, राजस्व एवँ आपदा प्रबंधन मंत्री माननीय टँकराम वर्मा जी के विधायक मद से बाउंड्री वाल का भूमि पूजन हुआ है। इस प्रशिक्षण केंद्र में निश्चित तौर पर बहुत शीघ्र ही स्काउटिंग गतिविधियां संचालित होगी। इसके लिए माननीय मंत्री जी को, स्थानीय संघ को, स्काउट गाइड को और ग्राम वासियों का सादर साधुवाद। हमें आशा ही पूर्ण विश्वास है कि माननीय मंत्री जी के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी राज्य प्रशिक्षण केंद्र के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएंगे

आज भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के इस राज्य प्रशिक्षण केंद्र झीपन में खेलकूद एवँ युवा कल्याण, राजस्व एवँ आपदा प्रबंधन मंत्री माननीय टँकराम वर्मा जी के विधायक मद से बाउंड्री वाल का भूमि पूजन हुआ है। इस प्रशिक्षण केंद्र में निश्चित तौर पर बहुत शीघ्र ही स्काउटिंग गतिविधियां संचालित होगी। इसके लिए माननीय मंत्री जी को, स्थानीय संघ को, स्काउट गाइड को और ग्राम वासियों का सादर साधुवाद। हमें आशा ही पूर्ण विश्वास है कि माननीय मंत्री जी के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी राज्य प्रशिक्षण केंद्र के विकास

स्काउट गाइड झीपन

बता दे कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक राज्य आयुक्त ईनूराम वर्मा, डीटीसी गाइड सुश्री रजनी कला पाटकर, डीओसी सूरज कसार, स्काउटर गंगाराम वर्मा योमेश कुमार साहू , दाऊ लाल साहू, धरमपाल डहरिया, जगदीश वस्त्रकार, शत्रुघ्न वर्मा, वीरेंद्र कुमार वर्मा एवं स्थानीय ग्राम के पंच गणमान्य नागरिक,ग्राम पंचायत झीपन के सचिव संजय वर्मा तथा स्काउट गाइड उपस्थित रहे।। उक्त जानकारी विकास खण्ड सिमगा सचिव धनेश्वर वर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles