Chhattisgarh News

ABVP National Meet 2025 | ABVP का राष्ट्रीय कार्यपरिषद: युवा शक्ति का सम्मिलन

जय छत्तीसगढ़: सीएम साय ने एबीवीपी के हर बार कार्यसमिति की बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित करने पर सौभाग्य बताया

ABVP National Meet 2025

रायपुर:

सम्पूर्ण देश और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छत्तीसगढ़ राज्य एक बार फिर छत्तीसगढ़ मेज़बानी करने पर गर्व महसूस कर रहे है। इस बार छत्तीसगढ़ की भूमि ने एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यपरिषद की छत्तीसगढ़ में आयोजित की।IMG 20250529 WA0003 - IMG 20250529 WA0003

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य के लिए यह एक सौभाग्य और गर्व का क्षण बताते हुए कहा, “किसी भी राज्य के लिए यह दुर्बल भावना से ऊपर उठने का समय होता है जब कहते है छत्तीसगढ़ को यह सम्मान प्राप्त हुआ है कि- हम ABVP जैसे संस्था र्निमाण करने में आगे यह नारा बुलंद करते है wo ताकि अगर कार्यसमिति छत्तीसगढ़ में आयोजित करना चाहें तो उन्हें कोई पूरे देश से सकारात्मक जवाब के केंद्र चाहिए। ये संगठन की बैठक एबीवीपी के अलावे और भी कई कारण बताते है जो येन्य हस्ताक्षर सारे देश से एबीवीपी के हर कार्य समती का ”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद: यह परिषद भारत के सबसे विशाल छात्र संगठनों में एक है। यह न केवल शिक्षा और छात्रों से जुड़े मसलों पर काम करता है, अपितु राष्ट्र, संस्कृतिक मर्म और सामाजिक प्रगति के लिए भी सक्रिय है। राष्ट्रीय कार्यपालक परिषद की बैठक में संगठणात्मक निर्वाचन, सितम्बर में होने वाले छात्र आंदोलनों की घोषणाएं, नीतियों का निर्धारण।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles