
कैलाश विजयवर्गीय | मुख्यमंत्री साय से मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने की सौजन्य मुलाकात,
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय पहुचे छत्तीसगढ़ हुआ आत्मीय स्वागत | विष्णु देव साय
कैलाश विजयवर्गीय
रायपुर 29 मई 2025 :
आज मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे छत्तीसगढ़, जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में मध्यप्रदेश शासन के शहरी विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सौजन्य मुलाकात कीये।
ज्ञात हो कि अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राज्य एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री विजयवर्गीय का आत्मीय स्वागत किया तथा उन्हें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति का प्रतीक शॉल एवं नंदी भेंटकर सम्मानित किया। वही अवसर पर दोनो के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज भी उपस्थित थे।मध्यप्रदेश के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और परंपरागत श्रमशीलता के सम्मान में बात कही। वही छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा भी किये।