
मंत्री टंकराम वर्मा जी के अनुशंसा पर नवापारा मे महतारी सदन व मुडपार मे प्रार्थना सेड का भूमिपूजन संपन्न
सुहेला बलौदाबाजार : आज बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा व मुडपार मे कैबिनेट मंत्री मान श्री टंक राम वर्मा जी द्वारा स्वीकृत महतारी सदन एवँ ग्राम पंचायत मुड़पार में प्रार्थना शेड का भूमिपूजन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।

बता दे कि इस अवसर पर विजय केशरवाणी जनपद अध्यक्ष, दौलत पाल एवँ भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार विशेष रूप से उपस्थित हो कर भूमिपूजन किया। वही इस अवसर पर विजय केशरवानी ने कहा की राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा जी ने आज क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य स्वीकृत किए हैं। क्योंकि भाजपा की सरकार को सभी वर्गो की चिंता है। भाजपा सरकार की इस अल्प अवधि में गांवों में जो विकास कार्य स्वीकृत हुआ है। वह सब जनता के हित में है। अगले वक्ताओं मे जनपद अध्यक्ष दौलत पाल एवँ भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार ने निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भाजयुमो अध्यक्ष करण वर्मा नवापारा सरपंच डोमार मार्कण्डेय जनपद सदस्य झग्गर पाल रामकुमार साहू नरेश केशरवनी लोकनाथ वर्मा खोमलाल साहू सहित ग्रामीण जन शामिल हुए। यह जानकारी नरेन्द्र कुमार साहू भटभेरा ने दिया।