Chhattisgarh NewsPolitical News

मंत्री टंकराम वर्मा जी के अनुशंसा पर नवापारा मे महतारी सदन व मुडपार मे प्रार्थना सेड का भूमिपूजन संपन्न

सुहेला बलौदाबाजार : आज बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा व मुडपार मे कैबिनेट मंत्री मान श्री टंक राम वर्मा जी द्वारा स्वीकृत महतारी सदन एवँ ग्राम पंचायत मुड़पार में प्रार्थना शेड का भूमिपूजन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।

img 20250529 wa00288588051874952365361 - img 20250529 wa00288588051874952365361

बता दे कि इस अवसर पर विजय केशरवाणी जनपद अध्यक्ष, दौलत पाल एवँ भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार विशेष रूप से उपस्थित हो कर भूमिपूजन किया। वही इस अवसर पर विजय केशरवानी ने कहा की राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा जी ने आज क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य स्वीकृत किए हैं। क्योंकि भाजपा की सरकार को सभी वर्गो की चिंता है। भाजपा सरकार की इस अल्प अवधि में गांवों में जो विकास कार्य स्वीकृत हुआ है। वह सब जनता के हित में है। अगले वक्ताओं मे जनपद अध्यक्ष दौलत पाल एवँ भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार ने निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

img 20250529 wa00295539162768322189703 - img 20250529 wa00295539162768322189703

इस अवसर पर भाजयुमो अध्यक्ष करण वर्मा नवापारा सरपंच डोमार मार्कण्डेय जनपद सदस्य झग्गर पाल रामकुमार साहू नरेश केशरवनी लोकनाथ वर्मा खोमलाल साहू सहित ग्रामीण जन शामिल हुए। यह जानकारी नरेन्द्र कुमार साहू भटभेरा ने दिया।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles