
तिल्दा मे आज पत्रकारों का सम्मान समारोह रानी सौरभ जैन द्वारा वरिष्ठ कनिष्ठ पत्रकार होगे सम्मानित
तिल्दा नेवरा : आज पत्रकार दिवस पुरे देश भर में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा नगर मे भी यहां के क्षेत्रीय छोटे बडे पत्रकारों का सम्मान किया जायेगा। तिल्दा नेवरा के आज इस पत्रकार सम्मान समारोह के लिए सभी नामी गिरामी, वरिष्ठ, कनिष्ठ, पत्रकारों को हर संभव आमंत्रण प्रेषित किया जा चूका है।

गौरतलब हो कि आज पत्रकार दिवस पर तिल्दा नेवरा में पत्रकारों का विशेष सम्मान समारोह नगर के प्रतिष्ठित एवं सभापति स्वास्थ्य चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग नगरपालिका तिल्दा नेवरा, अध्यक्ष जन भागीदारी समीति शा उ मा विद्यालय सासाहोली की श्रीमती रानी सौरभ जैन के द्वारा किया जा रहा है। जो तिल्दा-नेवरा के प्रतिष्ठित संस्थान मुस्कान मोहक रेस्टोरेंट में आज दोपहर 1 बजे से आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर रानी सौरभ जैन जी के द्वारा सभी सम्मानित नये पुराने, वरिष्ठ, कनिष्ठ पत्रकारों को सादर सूचित कर गरिमामयी उपस्थिति के लिए आमंत्रित किया है।