Chhattisgarh News

एक और पत्रकार को जान से मारने की धमकी वो भी HAPPYHOME Holidays के असलियत उजागर करने पर

खुलेआम फर्जी कंपनी हैप्पी होम हालिडेय की पोल खोलने पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कुचलने का प्रयास

HAPPYHOME HOLIDAYS

महासमुंद, 28 मई 2025 :

पुुरे देश भर मे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों के द्वारा अन्याय, भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, अपराध गैरकानूनी जैसी खुले आम काम कर रहे। लोगो की अशलियत को जनता के बीच सामने लाने वाले पत्रकारों को डराया, धमकाया जा रहा है। या सीधा हत्या कर दी जा रही है। जी हाँ अयसा ही मामला पुन: छत्तीसगढ़ में स्वतंत्र और निडर पत्रकारिता पर एक बार फिर गंभीर हमला हुआ है।जिसमे एक स्वतंत्र पत्रकार को एक फर्जी रूप से संचालित करने वाली कंपनी जीसे HAPPYHOME HOLIDAYS PVT. LTD. के नाम से जाना जाता है। उसकी ही सच्चाई उजागर करने की कीमत एक और पत्रकार को जान से मारने की धमकियों के रूप में चुकानी पड़ रही है। जो कि सीधे पत्रकार को यह धमकियाँ खुद कंपनी के मालिक सुरज वासे द्वारा व्हाट्सएप और फोन कॉल के जरिए भेजी गईं। यह दुर्भाग्यपूर्ण व खुलेआम सीधा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधी प्रहार ही है।

 

बता दे कि इस मामले में पत्रकार को सीधे डराने की कोशिश फिर भी सच्च का सिपाही पत्रकार अडिग बना हुआ है। इस मामले मीली जानकारी के अनुसार पत्रकार को सीधे फर्जी कंपनी के मालिक द्वारा भेजे गए धमकी भरे व्हाट्सएप संदेश जिसमे लिखा गया है। “अब तुम्हारी बारी है… परसों से… काउंटडाउन शुरू…”

“छोटा मत समझना… बहुत दूर तक हूं…”,

इस संदेशों से उद्देश्य स्पष्ट है। जिसमे पत्रकार को डराना, चुप कराना और कंपनी की धोखाधड़ी पर परदा डालना मात्र है। लेकिन वही पत्रकार ने स्पष्ट किया कि वे डरे नही है। वह किसी भी कीमत पर सच को सामने लाना बंद नहीं करेंगे। यह काम वह निरंतर जारी रखेगा।

 

ज्ञात हो कि यहां समझने वाली बात यह है। कि क्या है HAPPYHOME HOLIDAYS PVT. LTD. घोटाला?

इसके बारे मे बताया गया है कि इस कंपनी ने छत्तीसगढ़ के तिल्दा, महासमुंद, कांकेर और अब राजिम जैसे इलाकों में कार्यालय खोलकर लोगों को आकर्षक योजनाओं का झांसा देते आरहा है । जिसके अंतर्गत लाइफटाइम वेकेशन पैकेज, गोल्ड कॉइन, फ्री हवाई टिकट, और भूमि प्लॉटिंग जैसी स्कीमें दिखाकर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है । वही इनके घोटाले के तरीको के बारे मे कहे। तो ये है : 1. भारी रिटर्न और सुविधाओं का लालच

2. लाखों में रजिस्ट्रेशन और पैकेज फीस वसूली

3. शिकायतें बढ़ते ही शाखा बंद और स्टाफ गायब। लेकिन फिलहाल अभी रायपुर जिले के तिल्दा और कांकेर शाखाएं बंद हो चुकी हैं। वही महासमुंद में भी संचालन ठप पड़ने की कगार पर है। हैरानी की बात यह है कि राजिम में कंपनी फिर से सक्रिय हो गई है। जिससे एक और बड़ी ठगी की आशंका जताई जा रही है। इसी से सावधान करने के लिए पत्रकार द्वारा बडी मेहनत से खाखा तैयार कर उजागर करने का प्रयास किया गया है।

 

गौरतलब हो कि इस प्रकरण में पत्रकार की भूमिका क्या है और जोखिम क्या है। जानने वाली बात है। इस स्वतंत्र पत्रकार ने सोशल मीडिया, न्यूज़ पोर्टल्स और जन जागरूकता अभियानों के ज़रिए कंपनी की धोखाधड़ी को जनता तक पहुँचाया। जिससे ही कंपनी के संचालक द्वारा इस कार्य के बाद ही उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिलनी शुरू हुईं। उन्होंने इससे संबंधित कुछ FIR और गिरफ्तारी की ख़बरें भी प्रकाशित कींया है। जिससे कंपनी और उसके मालिक की परेशानी बढ़ गई।वही पत्रकार निडर व अडिग बना हुआ है।

 

संशय की बात है कि इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की चुप्पी गंभीर सवाल खड़े करती है। क्योंकि अब तक न तो सुरज वासे की गिरफ्तारी हुई है और न ही ठगी से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में कोई ठोस क़दम उठाया गया है। इस पर “मीडिया सम्मान परिवार” , संगठित पत्रकार संघ, छत्तीसगढ़ सहित कई मीडिया और मानवाधिकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। वही उनका यह कहना भी है। कि यह सिर्फ एक पत्रकार पर हमला नहीं, बल्कि समाज की आवाज़ को दबाने की साजिश है। अगर अब भी सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो इसका असर पत्रकारिता और लोकतंत्र दोनों पर पड़ेगा। सबकी यह मांगें भी है। मसलन: 1) पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। 2) सुरज वासे और कंपनी के अन्य दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

3) HAPPYHOME HOLIDAYS PVT. LTD. की सभी शाखाओं की जांच कर जनता को ठगी से बचाया जाए।

4) पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की जाए। आदि। इसके साथ ही पत्रकार संगठनो ने जनता से सजग व जागरूक होने की अपील करते हुए। कहा कि यदि आप भी इस कंपनी से जुड़े हैं या किसी तरह की ठगी का शिकार हुए हैं। तो तुरंत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराएं और जागरूकता फैलाने में सहयोग करें।आपके साथ पत्रकारों का संगठन है। हमने तो बहुत कुछ कर दिया। थोडा आप भी कदम उठाए।

HAPPYHOME HOLIDAYS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles