Chhattisgarh NewsEntertainment News

छ0ग0 पत्रकार जनकल्याण समिति,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार गौरव सम्मान संपन्न

रायपुर,(मनोज शुक्ला) : छत्तीसगढ़ में विश्व हिदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों का सम्मान समारोह पत्रकार जनकल्याण समिति,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन,की तरफ से राजधानी के सिविल लाइन स्थित वृन्दावन हाल में राष्ट्रीय पत्रकार गौरव सम्मान समारोह 2025 का आयोजन,किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां कौशल्या जन्मभूमि मंदिर पाटेश्वर धाम के संचालक संत श्री राम बालक दास महात्यागी के हाथों से कई प्रदेशों से आए हुए पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकार गौरव सम्मान 2025 से नवाजा गया।

गौरतलब हो कि इस राष्ट्रीय पत्रकार गौरव सम्मान 2025 को लेकर इंडिया वॉइस न्यूज के छत्तीसगढ़ स्टेट हेड मनोज शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में पत्रकारिता करना एक बड़ी चुनौती है। जनता को सच दिखाने के लिए आए दिन पत्रकारों को कवरेज के दौरान जान जोखिम में डालना पड़ता है। आज समय की मांग है। पत्रकारों को पूरे देश में एक होने की जरूरत है। मनोज शुक्ला ने कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम के आयोजक मनोज वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।

inshot 20250604 0900084826104008779790982832 - inshot 20250604 0900084826104008779790982832

बता दे कि इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी मनोज वर्मा ने बताया कि आए दिन पत्रकारों का शोषण हो रहा है। देश की सरकारें पत्रकारों को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही हैं। उन्होंने कहा कि मै आज इस मंच के माध्यम से देश की सरकारों से अपील करता हूं। कि पत्रकार सुरक्षा जल्द से जल्द लागू करें जिससे पत्रकार जनता को सच दिखा सके।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles