
नाकोडा पाईप इम्पेक्स खम्हरिया तिल्दा मे श्रमिकों ने शैल महेंद्र साहू सहित जनप्रतिनिधियों ने मांगो को लेकर दिया धरना
तिल्दा नेवरा क्षेत्र के मजदूरों के हक के लिए खुलकर सामने आरहे नेता व जनप्रतिनिधि
तिल्दा-नेवरा रायपुर, 12 जून 2025 : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बरतोरी औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया ( नकटी ) के श्रमिकों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा कारख़ाना प्रबंधक नाकोड़ा पाइप इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड खम्हरिया, ज़िला रायपुर को अनिश्चित क़ालीन हड़ताल करने बाबत सूचना दी गई थी।
जिसके तहत 12 जून से हड़ताल शुरू कर दी गई। जिसमे की 10 सूत्रिय माँगों को लेकर आंदोलन चल रहा हैं।
ज्ञात हो कि मीली जानकारी के अनुसार ज़िला प्रशासन के द्वारा प्राप्त अनुमति सूचना अनुसार कारख़ाना परिसर पर उपस्थित हुए | जिसमे ग्रामीण एवं श्रमिक गणों के द्वारा कारख़ाना परिसर के मुख्य द्वार पर पंडाल लगाकर भारी संख्या में मौजूद रहे।जिसमे ग्रामीणों की आवाज़ बुलंद करने व उनके हित के लिए उनकी माँगो को लेकर अवसर पर सहयोग देने के लिए क्षेत्र के जन जन के हितैषी शैल महेंद्र साहू जिलापंचायत सदस्य व जिला पंचायत सभापति अपने समर्थकों के साथ उपस्थित रहे।

वही इस आंदोलन मे श्री मति शैल महेंद्र साहू ज़िला पंचायत रायपुर सभापति के आलावा, श्री अरविंद छत्रीय ( सरपंच प्रतिनिधी ) , श्री यशवंत वर्मा ( सरपंच कुन्दरू ) श्री प्रदीप वर्मा ( उप सरपंच कुंदरू) , श्री खुमान वर्मा (तिल्दा नेवरा पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि) , श्री दिलीप वर्मा पंच व इंटक यूनियन अध्यक्ष , श्री अरविंद वर्मा पंच , श्री योगेश्वर सेन पंच , श्री नरोत्तम वर्मा पंच , श्री सुरेश वर्मा पंच , श्री सलीक़ राम मंडवि पंच , श्री नेमसिंह वर्मा पंच , श्री पुरशोत्तम वर्मा श्रमिक , श्री योगेन्द्र वर्मा ( सरपंच नकटी जलसों प्रतिनिधि ) , श्री धनेश्वर प्रसाद वर्मा श्रमिक , श्री राम डोंडे श्रमिक आदि उपस्थित रहे।