महेन्द्र साहू की बढ रही है लोकप्रियता क्षेत्र के कार्यक्रमों मे कर रहे अध्यक्षता
तिल्दा नेवरा : वर्तमान समय में क्षेत्र में समाजसेवी महेन्द्र साहू की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ग्रामीण अंचलों मेलोग महेन्द्र साहू की सेवा व सहयोग भावी भावनाओं से ओतप्रोत कार्यो से प्रभावित होकर। क्षेत्र के हर गांवो मे विभिन कार्यक्रमों कर रहे अध्यक्षता तो कही सुख दुख के कार्यक्रमों में अपना आर्थिक सहयोग देकर भी लोगो का दिल जीत रहे हैं।
बता दे कि पुरे सप्ताह भर अलग अलग ग्रामो मे शिरकत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मसलन : 13 सितंबर को
ग्राम – सडडू में श्री शारदा गणेशोउत्सव समिति द्वारा , रंग सुरगी छत्तीसगढ़ , सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुझे मुख्य अतिथि रहे। जहां श्री गणेश जी की पूजा आरती कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। इस अवसर पर मंच संचालक श्री लाल जी निर्मलकर श्री गौकरण साहू , श्री बलदाऊ साहू , श्री रतन चंद निषाद सरपंच ,
श्री संतोष साहू, श्री महेंद्र जेठी , श्री धर्मेंद्र वर्मा श्री तारकेश्वर निर्मलकर, श्री बंटी सेन , श्री टीकम वर्मा , श्री लोकेश कश्यप , श्री मुकेश , श्री सोहन वर्मा , आदि उपस्थित रहें । इस अवसर पर हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सर्वप्रथम मान्यता देने वाले समिति को 5000 रुपया का नगद सहयोग राशि प्रदान किया।
वही 15 सितंबर को
ग्राम – सरोरा पुरानी बस्ती में
भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे | इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री लेख राम देवांगन जी , श्री राकेश निर्मलकर , श्री नद निर्मकर सैकड़ो के तादाद कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें 1101 रुपए नगद राशि आयोजक समिति को भेट किया।
अगले दिन 16 सितंबर को
ग्राम- नेवधा में भाई भाई गणेश उत्सव समिति के द्वारा भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वहां भी मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए। जहां श्री गजानन गणपति के पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रेणुका अभिनव यदु जी , श्री मुकेश कश्यप जी भी मौजूद थे।
एवं ग्राम वासीयो मे श्री ललित वर्मा , श्री राजू निर्मलकर , श्री हरिराम निषाद , श्री अवध वर्मा , श्री विजय साहू , श्री सुमित निर्मलकर ,श्री सतीश निर्मलकर साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ता व छेत्रवासी उपस्थित रहें | वहा भी महेन्द्र कुमार साहू के द्वारा आयोजक समिति को 6001 का नगद सहयोग राशि प्रदान किया।