Chhattisgarh NewsLatest News

जिला पुलिस की पहल अब पुलिस सडक सुरक्षा मितान घायलों को सहायता पहुंचायेगे

रायपुर, 19 जून 2025 : छत्तीसगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी के द्वारा सडक दुर्घटनाओं में हताहत लोगो की बचाव के लिए प्रयासरत होगी आम जन। इस हेतु शुरू किया गया एक अनुठी पहल। जिसके अंतर्गत क्षेत्र के 22 गावों में 118 पुलिस सडक सुरक्षा मितान बनाये गए है। जो कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की तत्काल सहायता के लिए अब राहगीरों की भूमिका अहम होगी।

बता दे कि सड़क सुरक्षा मितान नाम की इस योजना के तहत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अब जिले में एक नई व्यवस्था लागू की गई है।जो कि जिले के सभी थानों के अंतर्गत सड़क किनारे आने वाले गांवों में पुलिस मितान नियुक्त किए जा रहे है। ये पुलिस मितान सड़क किनारे बसे गांवों के सामान्य नागरिक होंगे। जो सड़क दुर्घटना के समय सबसे पहले मौके पर पहुंचकर घायलों को मदद करेंगे। साथ ही पुलिस को सूचना देने के साथ साथ घायलों को शीघ्र नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु पहुचाने का प्रयास करेंगे।

गौरतलब हो कि पुलिस सडक सुरक्षा मितान के इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति का सहयोग करने के साथ ही। तत्काल इसकी सूचना निकटतम पुलिस थाना और अस्पताल को भी देंगे ।वही एम्बुलेंस सहायता की व्यवस्था कर, जरूरत पड़ने पर डायल 108 और 112 जैसे आपातकालीन नंबरों का इस्तेमाल कर दुर्घटना की जानकारी संबंधित विभागों तक पहुंचाने का भी काम करेगे ।

10014551566253056067089818297 - 10014551566253056067089818297

इस अवसर पर थाना प्रभारी सत्यम सिंह श्याम ने कहा की यह पहल न केवल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने में मदद करेगी। बल्कि आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने का भी काम करेंगे। पुलिस मितान सड़क सुरक्षा मित्र स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।पुरे छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा मितान योजना जिला पुलिस की एक सशक्त सामाजिक पहल है। जो लोगों को जोड़कर सड़क सुरक्षा मितान से दुर्घटना में कमी लाना है।वही समय पर लोगो की सहायता व उपचार किया जा सकेगा।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles