Latest NewsPolitical News

भाजपा के रामकुमार साहू बने सुहेल मंडल के उपाध्यक्ष

सुहेला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के जिला बलौदा बाजार के सुहेला भाजपा मंडल मे विस्तार व परिवर्तन करके हुये। समीपस्थ ग्राम भटभेरा भाजपा के सक्रिय युवा कार्यकर्ता भटभेरा निवासी रामकुमार साहू को सुहेला मंडल का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

img 20250619 wa00004876332746419490565 - img 20250619 wa00004876332746419490565

बता दे कि भाजपा के द्वारा इस नियुक्ति पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। वही अपने इस नियुक्त के लिए रामकुमार साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार के केबिनेट मंत्री, व बलौदाबाजार के लोकप्रिय विधायक श्री टंक वर्मा जी का एवं जिला अध्यक्ष श्री आनंद यादव जी का, सुहेला मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार जी सहित विधायक प्रतिनिधि करण वर्मा, आदि। सबका अपने को उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर चैन कुमार जायसवाल, मनोज ध्रुव, मनोज साहू, संतोष यादव, उमाशंकर सेन, वीरेंद्र देवेंद्र, गुलाब वर्मा, केजू राम साहू, रामावतार वर्मा, चूड़ामणि, बसंत, दुकलहा निषाद, विश्वाेह साहू, राजू सेन, लखन साहू, दीनदयाल, दयालु, रिखीराम, मिलनदास, जवाहर निषाद, लीलाधर वस्त्रकार, परमेश्वर, राजेन्द्र कुमार साहू छतौद वाले के आलावा ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई एवं शुभकामना दिया गया।

इस अवसर पर रामकुमार साहू ने अपने पद के अनुरूप सत्य व निष्ठा के साथ जिम्मेदारीयो के. निर्वहन करने का आश्वासन दिया। यह जानकारी नरेन्द्र कुमार साहू ने दिया ।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles