
सुहेला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के जिला बलौदा बाजार के सुहेला भाजपा मंडल मे विस्तार व परिवर्तन करके हुये। समीपस्थ ग्राम भटभेरा भाजपा के सक्रिय युवा कार्यकर्ता भटभेरा निवासी रामकुमार साहू को सुहेला मंडल का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

बता दे कि भाजपा के द्वारा इस नियुक्ति पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। वही अपने इस नियुक्त के लिए रामकुमार साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार के केबिनेट मंत्री, व बलौदाबाजार के लोकप्रिय विधायक श्री टंक वर्मा जी का एवं जिला अध्यक्ष श्री आनंद यादव जी का, सुहेला मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार जी सहित विधायक प्रतिनिधि करण वर्मा, आदि। सबका अपने को उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर चैन कुमार जायसवाल, मनोज ध्रुव, मनोज साहू, संतोष यादव, उमाशंकर सेन, वीरेंद्र देवेंद्र, गुलाब वर्मा, केजू राम साहू, रामावतार वर्मा, चूड़ामणि, बसंत, दुकलहा निषाद, विश्वाेह साहू, राजू सेन, लखन साहू, दीनदयाल, दयालु, रिखीराम, मिलनदास, जवाहर निषाद, लीलाधर वस्त्रकार, परमेश्वर, राजेन्द्र कुमार साहू छतौद वाले के आलावा ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई एवं शुभकामना दिया गया।
इस अवसर पर रामकुमार साहू ने अपने पद के अनुरूप सत्य व निष्ठा के साथ जिम्मेदारीयो के. निर्वहन करने का आश्वासन दिया। यह जानकारी नरेन्द्र कुमार साहू ने दिया ।