भरूवाडीह कला स्कूल का जिला शिक्षा अधिकारी का औचक निरिक्षण – किये तारीफ
तिल्दा नेवरा : दिनांक 22,09,2024 को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरूवाडीह कला के औचक निरिक्षण में रायपुर संभाग के जे डी श्री पांडे सर जी, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर श्री वी,खंडेलवाल सर जी, रविवार को अवकाश के दिन पहुंचे। वहा की व्यवस्था और कार्यों को देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए।
वही शाला के प्रधान पाठक श्री दिनेश वर्मा और एसएमसी के द्वारा कार्यक्रम हाल की मांग कीये। जिसे तुरंत स्वीकृत कराने का आश्वाशन मिला। प्राथमिक विद्यालय हेतु शाला भवन की मांग को भी प्रमुखता से जल्द पूर्ण कराने का वादा भी किया।
बता दे कि जेडी सर और डीईओ सर जी विद्यालय के बच्चो की प्रतिभा को देखकर बहुत खुश थे। प्रधान पाठक को राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार मिले। उस पर प्रयास करने की बात कहे।
इस कार्यक्रम में हमारे तिल्दा बीईओ श्री जाहीरे सर जी, बीआरसीसी श्री शर्मा सर जी ,समन्वयक साथी श्री देवेन्द्र ठाकुर जी , नेमचंद धीवर जी, हिमांचल चौबे, और उस विद्यालय के शिक्षक साथी , एसएमसी के सदस्य और बच्चे उपस्थित रहे।