Chhattisgarh News

शंकराचार्य स्वामी जी ने कहां वक्फ बोर्ड को निरस्त किया जाए जिससे धार्मिक संतुलन बना रहे और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा जाए

दिल्ली, 23 जून 2025 : आज डॉ. अभिषेक वर्मा (मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक – शिवसेना, एनडीए गठबंधन एवं चुनाव) के नई दिल्ली स्थित निवास पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज का पावन आगमन हुआ। उनके दिव्य सान्निध्य से समूचा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठा।डॉ. वर्मा की पत्नी श्रीमती अंका वर्मा, पुत्र युवराज आदितेश्वर वर्मा एवं पुत्री कुमारी निकोल वर्मा को शंकराचार्य जी से विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुए।

गौरतलब हो कि इस अवसर पर सनातन धर्म की रक्षा एवं प्रसार को लेकर एक महत्वपूर्ण विचार-विमर्श आयोजित किया गया। वैदिक विधि से विशेष पूजा-अर्चना सम्पन्न हुई, जिसके उपरांत शंकराचार्य जी ने कहा। “डॉ. अभिषेक वर्मा जैसे राष्ट्रनिष्ठ एवं धर्मपरायण व्यक्तित्व जब आगे आकर सनातन धर्म की सेवा करते हैं, तो न केवल सनातन धर्म मजबूत होता है, बल्कि भारत के पुनः विश्वगुरु बनने का मार्ग भी प्रशस्त होता है।

img 20250623 wa00055355500541801016408 - img 20250623 wa00055355500541801016408

शंकराचार्य जी महाराज ने अवसर पर ये महत्वपूर्ण बातें कहे :

• देश में वक्फ बोर्ड को निरस्त किया जाए, जिससे धार्मिक संतुलन बना रहे और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा जाए।
• संस्कृत भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जाए, जिससे भारत की वैदिक परंपराओं एवं ज्ञान की पुनः स्थापना हो।
• प्राचीन मंदिरों के संरक्षण एवं पुनर्निर्माण हेतु सरकार विशेष योजनाएँ बनाए, जिससे सनातन संस्कृति की धरोहर संरक्षित रहे।
• साथ ही उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सभी वीर सैनिकों को शुभकामनाएँ दीं एवं उनकी वीरता की सराहना करते हुए कहा
“जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।

img 20250623 wa00063781509906887690570 - img 20250623 wa00063781509906887690570

डॉ. अभिषेक वर्मा ने इस अवसर पर कहा:
“भारत सदैव से धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राष्ट्र रहा है। हमारी प्राचीन विरासत ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ और विश्व शांति का संदेश देती है। आज आवश्यकता है कि हम सब मिलकर इस धरोहर की रक्षा करें।”उन्होंने केंद्र सरकार से ‘राष्ट्रीय सनातन बोर्ड’ के गठन की माँग की, जो देशभर में सनातन संस्कृति, परंपराओं एवं गौसंरक्षण के लिए एक प्रभावी ढांचा तैयार करे। उन्होंने गौवंश हत्या के लिए आजीवन कारावास का कानून लागू करने की भी वकालत की, जिससे सनातन मूल्यों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles