
नाबालिक से छेडख़ानी के आरोप में 1को तिल्दा नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेइज्नाजत करने के नियत से एक बालिक से छेडख़ानी के आरोप में 1को तिल्दा नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
तिल्दा नेवरा :
आज छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना छ0ग0 मे एक मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
अपराध क्रमांक – 279/2025 धारा 74, 115(2) बी0एन0एस0 एवं पाॅक्सो एक्ट की धारा 08दिनांक 28.06.2025
नाबालिग बालिका से छेडछाड़ करने वाला अधेड़ पुलिस की गिरफ्त में आया।
बेईज्जत करने की नियत से किया था अश्लील हरकत।
नाम पता आरोपी :
नरेन्द्र यादव पिता स्व0 विष्णु यादव उम्र 50 साल साकिन वार्ड क्र0 12 परसदा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0
गौरतलब हो कि इस घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पेश की जिसमें दिनांक 26.06.2025 को करीब 06ः00 बजे इसकी नतनीन नाबालिग बालिका *पीडिता को गांव के नरेन्द्र यादव के साथ दही लेने के लिये भेजना, दही लेकर करीब आधा घण्टा के बाद वापस घर आ जाना।
दिनांक 27.06.2025 को सुबह करीब 10ः00 बजे नतनीन नाबालिग बालिका पीडिता को उसकी चाची के द्वारा नहलाने के दौरान पीडिता के दोनो सीने में खून जमा हुआ, काला हो जाना जिसे उसकी चाची के द्वारा पूछने पर नरेन्द्र यादव के साथ दही लेने जाने के दौरान गांव के बोरिंग के पास नरेन्द्र यादव के द्वारा दोनो सीना को दबा देना, चिल्लाने पर दोनो हाथ को पीछे से पकड़कर मुॅह को दबाकर अडचन के ब्यारा में ले जाकर पटक देना बताकर *आरोपी नरेन्द्र यादव के द्वारा नाबालिग बालिका पीडिता को बेईज्जत करने की नियत से उसके सीना को दबा देना लेख। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर प्रकरण के आरोपी नरेन्द्र यादव को तत्काल हिरासत में लिया गया तथा गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।