Delhi News

शिवसेना (NDA) के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक व चुनाव प्रभारी अभिषेक वर्मा की बेटी निकोल वर्मा के जन्मदिन की बधाई देने वालों का लगा तांता,

नई दिल्ली ,(मनोज शुक्ला) : शिवसेना (NDA) के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक और चुनाव प्रभारी अभिषेक वर्मा की पत्नी एंका वर्मा की बेटी निकोल वर्मा के 18 वें जन्मदिन के अवसर पर वर्मा परिवारो ने अपनी बेटी को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए। उज्जवल भविष्य की कामना कीये है । वर्मा परिवार के अलावा हर क्षेत्रों से लोगों का निकोल वर्मा के 18 वें जन्मदिन के अवसर पर अलग अलग तरीके से बधाई एवं शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है।

img 20250701 wa00164222725742943600604 - img 20250701 wa00164222725742943600604

गौरतलब हो कि निकोल वर्मा अपनी दादी व पूर्व सांसद स्वर्गीय वीना वर्मा को अपना आदर्श मानते हुए। उन्हीं के बताए हुए आदर्शों पर चलने का प्रयास करती हैं। जो जनहित के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना निकोल वर्मा के जीवन का अंग है। निकोल वर्मा का मानना है कि जन सेवा ही सबसे बड़ी पूजा होती है। आज के समय में लोगों की मदद करना सबसे बड़ी पूजा होती है।

img 20250701 wa00172023622591221462555 - img 20250701 wa00172023622591221462555

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles