Latest News

कसडोल दस्तावेज लेखक व वेंडर संघ भी अनिश्चित कालिक हड़ताल मे प्रदेश संघ के आह्वान पर

कसडोल(गुनीराम साहू) : छत्तीसगढ़ प्रदेश दस्तावेज लेखक जन कल्याण संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। उनके हड़ताल पर जाने से आमजनों को स्टाम्प, टिकट जैसे महत्वपूर्ण सेवा नहीं मिल पा रहा है। राज्य शासन द्वारा जारी किए गए ऐप के विरोध में आज कसडोल नगर के समस्त दस्तावेज लेखक एसडीएम कार्यालय परिसर में हड़ताल पर बैठे है।

IMG 20241022 WA0001

गौरतलब हो कि सभी के द्वारा अपनी मांगों को लेकर महानिरीक्षक पंजीयन एंड मुद्राक वाणिज्य भवन नया रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी कसडोल राजस्व, अध्यक्ष अभिभाषक (अधिवक्ता) संघ कसडोल को ज्ञापन दिया है। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि प्रदेश भर के पंजीयन कार्यालय में वर्षों से अवैतनिक सेवा देने वाले दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता के द्वारा अपनी कुछ जायज मांगो के पुरा किये जाने के लिये शासन का ध्यान आकृष्ट करने बाबत विभिन्न चरणों में अपना मांग पत्र सौंपा गया है।

IMG 20241022 WA0000

ज्ञात हो कि उक्त मांगो पर कभी भी विचार नही किया गया। जिसके कारण दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेता द्वारा अपने प्रदेश संघ के माध्यम से एक दिवसीय कलम बंद हडताल किये तत्पश्चात एक सप्ताह काली पट्टी लगाकर विरोध स्वरूप कार्य किये एवं दिनांक 18.19.20 सितम्बर को तीन दिवसीय हडताल पर जाने का निर्णय लिया जाकर पुनः ज्ञापन दिया गया था।

IMG 20241022 WA0002

बता दे कि इस पर आपके द्वारा हमारे संघ के प्रतिनिधी मंडल को सम्मान पूर्वक वार्ता के लिये आमंत्रित किया था और हमारी समस्याओं को 15 दिवस के अंदर पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया था परन्तु एक माह बीत जाने पर भी हमें अवगत नही कराया जबकि जानकारी के लिये हमने दिनांक 10.10.2024 को पत्र लिखा जिसका कोई जवाब नही आया एवं इस बीच नये नये योजनाओं (आई टी साल्युशन, एन जी डी आर एस, ई-स्टाम्प) को लागु कर हमें करने को दिया गया है। हम अब तक बहुत ही सहजता से सभी योजनाओं व प्रक्रियाओं को स्वीकार कर पालन किया परन्तु हमारी समस्यायों पर किसी ने ध्यान नही दिया।

इस बीच एक नई योजना (सुगम एप) को लागु कर दिया गया है। जो एक पारदर्शिता के नाम पर आम व्यक्ति के द्वारा घर बैठे रजिस्ट्री करा सकने का प्रचार किया जा रहा है। जो एक प्रकार से दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेताओं को बेरोजगार करने का उपक्रम प्रतीत हो रहा है। इसलिये अब हम शासन से अपनी आजीविका की सुरक्षा की गारंटी के साथ पूर्व में दिये गये ज्ञापन में दर्शित विभिन्न मांग के साथ समस्त दस्तावेज लेखकों एवं स्टाम्प विक्रेताओं को पंजीयन विभाग में समायोजित किये जाने की मांग करते हुये दिनांक 21.10.2024 से अनिश्चित कालीन हडताल पर जाने के लिये बाध्य है। इसी तारतम्य में कसडोल दस्तावेज लेखक एवं स्टांप वेंडर संघ के हड़ताल में प्रमुख रूप से राजेंद्र साहू, जलधर साहू, मदन मनहर, के.बी सेन दिनेश साहू, भरत साहू, जयनारायण देवांगन,गंगा राम जायसवाल,रामेश्वर प्रसाद साहू सूरज केवर्ता, गुनीराम साहू, रमेश साहू,श्रीमती पूजा साहू, ऐश्वर्य साहू,अनिल साहू, एवं अन्य संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *