Educational News

युवराज आदितेश्वर वर्मा ने निभाई गौसेवा पहले जन्मदिन पर वर्मा परिवार का रहा विशेष दिन

 

नई दिल्ली, (संवाददाता – मनोज शुक्ला) 6 जुलाई 2025 : आज का दिन वर्मा परिवार के लिए अत्यंत विशेष रहा है। क्योंकि इसी दिन परिवार की अगली पीढ़ी और कुलदीपक युवराज आदितेश्वर वर्मा का प्रथम जन्मदिवस बड़े ही सनातन संस्कारों और धार्मिक परंपराओं के साथ मनाया गया।जिसमे वर्मा परिवार ने गौसेवा के रूप में अपने आप को समर्पित करते हुए। जौनापुर स्थित बाबा नीम करौली गौशाला पहुंचकर गौपूजन किया और गौमाता की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

बता दे कि इस परिवार की ओर से डॉ. अभिषेक वर्मा (मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक, शिवसेना – एनडीए गठबंधन व चुनाव कार्यालय) ने कहा कि जन्मदिवस की शुरुआत इससे पावन और श्रेष्ठ नहीं हो सकती, जब हम गौसेवा कर गौमाता का आशीर्वाद लें। हमारे ग्रंथों और सनातन संस्कृति में गौ को मां का दर्जा दिया गया है। गौमाता की सेवा और पूजन से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।वही डॉ. वर्मा ने देशवासियों से भी आह्वान किया। जिसमे कि वे अपने या अपने परिजनों के जन्मदिवस को ‘गौसेवा दिवस’ के रूप में मनाएं। यदि ऐसा होने लगे तो गौमाता की स्थिति और संरक्षण में स्वतः सुधार आने लगेगा।आदितेश्वर वर्मा ने निभाई गौसेवा

इस पुनीत अवसर पर वर्मा परिवार ने गौशाला की सतत सहायता का वादा करते हुए। धार्मिक-सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प दोहराया।जो समुचे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles