तिल्दा के वार्ड 13 मे विकास सुखवानी ने खुद सफाई करवा फर्ज निभाये
तिल्दा नेवरा : नगर के वार्ड नं 13 मे बहुत अधिक गंदगी बढ गया था। जीसको लेकर वार्ड वासी सफाई कराये जाने की जरूरत महसूस कर रहे थे। वही यहां के जनप्रतिनिधियों पर उंगलियां उठई जा रही थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए। वही दिपावली के समय पर सफाई की महती आवश्यकता के मद्देनजर तिल्दानेवरा नगरपालिका के उपलक्ष्य विकास सुखवानी जी ने स्वंय खडा होकर सफाई कर्मियों से सफाई करवाये ।
बता दे कि विकास सुखवानी जी लोगो की शिकायत व सुझाव को बडे गंभीरता से लेते रहे हैं। जीसे वह सुन कर धरातल पर उतर कर मामले की जांच पड़ताल करके। प्राथमिक के अनुसार वह काम को पूरा करने के बाद ही दम लेते हैं। उसी क्रम में आज तिल्दा नेवरा के वार्ड नंबर 13 जो की बहुत सालो से कांग्रेस का गढ माना जाता रहा है। जहां से कांग्रेस के लोग ही पार्षद बनते रहे हैं। लेकिन पिछले चुनाव से विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष व तिल्दा नेवरा नगरपालिका के उपलक्ष्य विकास सुखवानी जी अपने सेवा भावना व कर्मठता, सहज सरल स्वभाव व व्यवहार के चलते यह मुकाम हासिल कर। वार्ड नं 13 से पार्सद के रूप मे जीत कर के इतिहासीक रिकार्ड को तोडा। वही यह कार्य प्रयास इस बार भी जारी रखे हुए हैं।