Latest News

बसना मे मूत्र रोग एवं पथरी प्रोस्टेट परामर्श व ऑपरेशन शिविर 8 नवंबर को अग्रवाल नर्सिंग होम में

बसना(जयराम धीवर) : अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 8 नवंबर 2024 को मूत्र एवं पथरी रोग संबंधित ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है।
जिसमे किडनी, पथरी,प्रोस्टेट का समुचित जांच,इलाज एवं सर्जरी लेजर एवम दूरबीन द्वारा किये जायेंगे।

IMG 20241107 WA0003

बता दे कि किडनी में सूजन,पथरी एवं सिकुडन का इलाज पुरुषों में बाँझपन एवं नपुंसकता का उपचार मुत्रकोष का संक्रमण एवं मूत्र नली का सिकुडन किडनी, प्रोस्टेट, टेस्टिस के कैंसर पेशाब का रुक रुक कर आना,लीक करना या खून आने का उपचार ।
पीडियाट्रिक यूरोलॉजी की सेवाएं इमरजेंसी यूरोलॉजी की सेवाएं, ट्रामा से लेकर किडनी में यूरिन ब्लॉकेज तक सभी का आपरेशन एवम परामर्श डॉ. योगेश बारापत्रे MBBS, MS, MCH यूरो सर्जन 8 नवंबर को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में करेंगे। समय शाम 4 बजे से उपलब्ध रहेंगे। आयुष्मान अथवा राशन कार्ड एवम बीजू कार्ड द्वारा ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
सिटी स्कैन,xray,द्वारा पथरी की सटीक जांच एवं विशेष छूट 30%तक उपलब्ध है,ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी जांच रिपोर्ट के साथ 7 नवम्बर को शाम 4 बजे तक भर्ती हो जाएं।प्रतिदिन निःशुल्क डायलिसिस उपलब्ध ICU बैकअप के साथ। अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें
9303623130
7773086100
8461811000

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *