शोभा रानी (FMGE )पास कर तिल्दा नेवरा क्षेत्र का नाम रोशन किया
तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के एक और प्रतिभा ने किया तिल्दा नेवरा नगर का नाम रोशन।एक बार फिर नगर की एक बेटी ने नगर का नाम रोशन किया।
बता दे कि तिल्दा नेवरा वार्ड क्रमांक चार निवासी डाक्टर शोभा रानी(FMGE) पास करने वाली तिल्दा नेवरा की रहने वाली है। शोभा रानी की प्रारंभिक शिक्षा कार्मल पब्लिक स्कूल तुलसी से प्रारंभ हुई। उसके बाद आदित्य बिड़ला स्कूल ग्रासिम रावण बलौदाबाजार से शिक्षा प्राप्त कर MBBS करने फिलिपींस चली गई थी। इस प्रकार शोभा रानी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है । वह फिलिपींस से ही MBBS की डिग्री प्राप्त कीया।वही इनके पिता छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल के रजिस्ट्रड डॉक्टर बी के विश्वास भी एक सफल और नामी डॉक्टर है ।
आपको अवगत हो की विदेशी यूनिवर्सिटी से डिग्री लेकर लौटे छात्रों को भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए FMGE की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है । जिसमे शोभा रानी फिलिपींस से MBBS की डिग्री लेकर भारत आई और जयपुर से कोचिंग किया और पहले ही प्रयास में FMGE में सफलता प्राप्त कर नगर का नाम रौशन किये हैं।
गौरतलब हो कि FMGR यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को हिंदी में विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा कहा जाता है । यह एक तरह का स्क्रीनिंग टेस्ट है। जो विदेश से मेडिकल की डिग्री लेने वाले उन लोगों के लिए जरूरी होता है। जो भारत में मेडिकल की प्रैक्टिसेस करना चाहते हैं । यह मेडिकल की प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस है । बता दें कि FMGE परिक्षा पास करना काफी कठिन माना जाता है। जिसमे इस परीक्षा का रिजल्ट करीब 20-25 फीसदी ही रहता है । फएमजीई परीक्षा की कठिनाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आवेदन करने वाले कुल स्टूडेंट्स में से करीब 70% इसमें फेल हो गए हैं। जीसके तहत डॉ. शोभा रानी के FMGE की परीक्षा पास करने पर, उनके पिता डाक्टर बीके विश्वास, माता ,मित्रों एवं परिवार जनों में खुशी का माहौल है। डां. शोभा रानी ने कहा कि आप सभी परिवारजन माता-पिता एवं मित्रों के आशीर्वाद से ये मुकाम हासिल हुआ है। उनकी इस सफलता पर शहर के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों ने डां. शोभा रानी को शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।