Political News

दिनेश गायकवाड जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 4 के लिए भरा हुंकार

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत टंडवा स्टेशन पारा बैकुंठ निवासी दिनेश गायकवाड ने जनपद पंचायत सदस्य के लिए चुनाव प्रचार मे तन मन धन से जुट गए हैं।

img 20250124 wa00057811584953037499243

बता दे कि दिनेश गायकवाड जी छात्र जीवन से समाज सेवा में लगातार जुटे हुए हैं। वह उनका पेशा वकालत करना है मतलब वह एक सुलझे हुए वकील (अधिवक्ता) है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत (बहेसर कूंदरू) बैकुंठ के सुप्रसिद्ध प्राचीन धर्म स्थली परम पुज्य संतबाबा गुरु घासीदास जी की जोगी कुआँ धाम के अध्यक्ष भी हैं। वही उच्च शैक्षणिक योग्यता के रूप मे BBA, MBA, PGDCA, LLB, LLM आदि डिग्री प्राप्त किये हैं। वही छत्तीसगढ़ी लोक गीत गायक/ गीतकार भी है।

img 20250124 wa00007642438012708193129

गौरतलब हो कि तिल्दा नेवरा जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 4 से जनपद सदस्य के लिये प्रबल दावेदारी कर रहें हैं। जो की ग्राम पंचायत टंडवा और सिलपट्टी, के अंतर्गत ( टंडवा, बैकुंठ, भाठापारा, हठबंध, सिलपट्टी ) के जनता में बहुत उत्साह हैं। पहली बार इस क्षेत्र में एक शिक्षित व योग्य उम्मीदवार मैदान में आ रहें हैं। जो क्षेत्र की जनता व समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी हैं।

picsart 25 01 24 11 41 55 908501086115874804154
img 20250124 wa00085105614165664509590
img 20250124 wa0007896309511689049072
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *