Chhattisgarh News

श्री सीमेंट खपराडीह को जहरीली गैस रिसाव हेतु कारण बताओ नोटिस हो रहा कार्रवाई

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह मे कुछ दिनों पहले ही जहरीली गैस रिसाव के कारण स्कूली बच्चों के उपर दुष्प्रभाव हुआ था। इस मामले में पर जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए। श्री सीमेंट खपराडीह प्रबंधन को बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी जी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है।

shree cement 768x4322540392517352844063 1

बता दे कि इस गैस रिसाव की वजह से पास के स्कूल की 38 छात्राएं बीमार हुई थीं। जिससे आस पास के निवासियों मे भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए देखा गया। उसी वजह से मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई की है।

img 20250124 wa00004619058207938145693

गौरतलब हो कि इस श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह प्रबंधन के द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 के तहत नियमों का उल्लंघन पाया गया है। मामले में सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने कारखाने के अधिभोगी नीरज अखौरी और कारखाना प्रबंधक विजय अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर, सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं अन्य विभागों की जांच में प्रबंधन की लापरवाही पाई गई थी। जिसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्रवाई की है।

picsart 25 01 24 11 15 28 7038510897003468539567
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *