दिनेश गायकवाड जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 4 के लिए भरा हुंकार
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत टंडवा स्टेशन पारा बैकुंठ निवासी दिनेश गायकवाड ने जनपद पंचायत सदस्य के लिए चुनाव प्रचार मे तन मन धन से जुट गए हैं।
बता दे कि दिनेश गायकवाड जी छात्र जीवन से समाज सेवा में लगातार जुटे हुए हैं। वह उनका पेशा वकालत करना है मतलब वह एक सुलझे हुए वकील (अधिवक्ता) है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत (बहेसर कूंदरू) बैकुंठ के सुप्रसिद्ध प्राचीन धर्म स्थली परम पुज्य संतबाबा गुरु घासीदास जी की जोगी कुआँ धाम के अध्यक्ष भी हैं। वही उच्च शैक्षणिक योग्यता के रूप मे BBA, MBA, PGDCA, LLB, LLM आदि डिग्री प्राप्त किये हैं। वही छत्तीसगढ़ी लोक गीत गायक/ गीतकार भी है।
गौरतलब हो कि तिल्दा नेवरा जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 4 से जनपद सदस्य के लिये प्रबल दावेदारी कर रहें हैं। जो की ग्राम पंचायत टंडवा और सिलपट्टी, के अंतर्गत ( टंडवा, बैकुंठ, भाठापारा, हठबंध, सिलपट्टी ) के जनता में बहुत उत्साह हैं। पहली बार इस क्षेत्र में एक शिक्षित व योग्य उम्मीदवार मैदान में आ रहें हैं। जो क्षेत्र की जनता व समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी हैं।