कसडोल : नगर पंचायत कसडोल के वार्ड क्रमांक 08 (स्वामी विवेकानन्द वार्ड ) से भाजपा प्रत्याशी गुनीराम साहू ने अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों साथ गुरुवार को घर घर पहुंच कर। अपने वार्ड पार्षद के चुनाव चिन्ह कमल छाप पर वोट करने जनसमर्थन मांगा।

बता दे कि इस बीच वार्ड वासियों ने गुनीराम साहू को भारी बहुमतों से जीतने का आशीर्वाद दिया ।वही गुनी राम साहू ने वार्ड के विकास के लिए हर संभव विकास के कार्य करने का भरोसा दिलाया और कहा,इस बार फिर से भाजपा सरकार जहां समर्थकों कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव चिन्ह देकर देकर गुनीराम साहू के पक्ष में वोट कर भारी बहुमतों से जीताने की अपील की है।

ज्ञात हो कि गुनीराम साहू शिक्षित,स्वच्छ छवि,सहज,सरल,मृदुभाषी मिलनसार सामाजिक सेवा कर्ता हैं जो हमेशा से जनता की सेवा में समर्पित भाव से काम करते आ रहे हैं।अभी वर्तमान में श्री साहू कसडोल नगर पंचायत में सभापति एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 09 से हैं जिन्होंने अपने वार्ड में पार्षद रहते जनताओं के मांग अनुरूप ही अनेक विकास कार्यों की सौगात दी है।इस बार पार्टी ने वार्ड के विकास के लिए वार्ड क्रमांक 08 से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा हैं।जिसे वार्ड वासियों ने स्वीकार करते हुए श्री साहू के कंधे से कंधे मिलाकर जीताने के लिए संकल्पित होकर आगे बढ़ रहे हैं।
