शैल महेन्द्र साहू पतंग छाप की जीत जिला पं. क्षेत्र क्र.6 से जनता सेवा से हाशिल किये
शैल महेन्द्र साहू पतंग छाप की जीत जिला पं. क्षेत्र क्र.6 से जनता सेवा से हाशिल किये
रायपुर : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीमती शैल महेन्द्र साहू ने अप्रत्याशित जीत हासिल करने मे सफल हुए। ये जीत उनकी नही जनता की जीत बताई जा रही है। क्योंकि शैल महेन्द्र साहू दो साल पहले से ही जनता की सेवा हर जाति धर्म के सुख दुख में साथ देने मे तत्परता से काम कर रहे थे।
बता दे कि श्रीमती शैल महेन्द्र साहू जो की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से अप्रत्याशित जीत हासिल करने मे कामयाब रहे। वह पिछले दो सालों से लगातार क्षेत्र के हर गांवो में जिसके घर भी बेटा पैदा होता है उसको 1101 रुपए नकद। वही जिसके घर दुख के काम होता जैसे दशगात्र तो उसमे भी 1101 रुपए, व 50 किलो चांवल दिया जाता है। वही श्री रामायण, भागवत, क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शामिल हो हर संभव सहयोग देते हुए आ रहे हैं। इन्ही समाज सेवा से शैल महेन्द्र साहू गांव गांव में जनता के दिलो में बसे हुए थे। सबकी जुबान पर शैल महेन्द्र साहू का नाम रटा रटाया था।
गौरतलब हो कि चुनाव प्रचार के दौरान श्रीमती शैल महेन्द्र साहू के द्वारा आगे यह भी घोषणा किया गया है। जिसमे जो भी निर्धन परिवार की बेटी जो विवाह करने मे सक्षम नहीं होगा। थे उनकी शादी भी कराने की महत्वपूर्ण घोषणा की गई है।इनकी जीत का श्रेय पुरे क्षेत्र की जनता को जाता है। जिन्हों ने निस्वार्थ भाव से उनको अपने मताधिकार का प्रयोग कर शैल महेन्द्र साहू को जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.6 से जीताया ।इनकी जीत पर पुरे क्षेत्र भर मे खुशी की लहर छाई हुई है।