
तिल्दा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले जिला जिला पंचायत रायपुर सदस्या श्रीमति शैल महेन्द्र साहू जी को निरंतर समाजसेवी के रूप मे गांव गांव में हर जाति धर्म के आयोजनों में शामिल होने के साथ साथ हर दुख सुख में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए। इस क्षेत्रवासियो को देखने को मिल रहा है।
बता दे कि जहाँ समाजसेवी बनकर हमारे क्षेत्र मे सदैव के भाती अपने अनुपस्थित मे भी सेवा करते आ रहे है। वही क्षेत्र के ग्रामीणों मे रामायण वार्षिक उत्सव मे अपने दूत सामान प्रीतिनिधि पवन साहू, महेन्द्र जेठी जी को भेजकर रामायण समिति को सम्मान स्वरूप भेट प्रदान कर रहे है |
गौरतलब हो कि विशेष रूप से जैसे चुनावी दौर मे शैल महेन्द्र साहू जी की अपने सेवा गरीब परिवार के लिए अपने योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की थी। वो हमें आज उनके विजयी होने पर देखने को मिल रहा है। जिसके तहत ग्राम तरपोंगी मे अश्वनीकुमार ध्रुव का पुत्र स्व. भूपेंद्र ध्रुव के दशगात्र मे पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को राशि 1101 रुपय की सहायता प्रदान किया |