Political News

जनपद सदस्य से उपाध्यक्ष बनीं हुलसी चंद्राकर की निकली आभार रैली मे उमडी भीड

महासमुंद (सुरोतीलाल लकड़ा) : – जनपद सदस्य क्षेत्र क्रं 08 से बेलसोंडा, खरोरा, साराडीह से 1159 वोटों से जीत हासिल करने वाली प्रत्याशी श्रीमती हुलसी जितेंद्र चंद्राकार का नाम क्षेत्र के खुमारों में सबसे आगे है और अब वे जनपद पंचायत में भी उपाध्यक्ष पद पर आसीन हो गई हैं।

img 20250311 wa00142258342471264502651 - img 20250311 wa00142258342471264502651

श्रीमती चंद्राकर के पिछले कार्यों की सराहना वर्तमान उनके जनपद क्षेत्र के आमजनों तक पहुंच चुकी है शायद यही कारण है कि श्रीमती हुलसी चंद्राकर आज जनपद उपाध्यक्ष के मंजिल का सफर तय कर पाने में कामयाब रहीं।
हुलसी चंद्राकर कहती हैं की मैं उन प्रत्याशियों में अपनी सुमारी नहीं लेना चाहूंगी जिसमें जीत के बाद अपने जनता के बीच परिवार के बीच ना पहुंचु। वे कहती हैं कि जिस जनता ने मुझे अपना अमूल्य मतदान देकर यहां तक पहुंचाया है आज मैं अपने पूरे क्षेत्र में आभार रैली के रूप में पहुंच रही हूं और अपने क्षेत्र के हर उस आंगन तक पहुंचकर उनका आभार प्रकट करना मेरा कर्तव्य है।

श्रीमती हुलसी चंद्राकर इसके पूर्व ग्राम पंचायत बेलसोंडा में उप सरपंच निर्वाचित हुई थी, उप सरपंच के पद पर आसीन रहते हुए भी कई ऐसे कार्य किए हैं कि आज खुद लोगों ने उन्हें इस स्थान तक पहुंचाया है जिसका आभार रैली निकालकर उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार जताया है।

श्रीमती चंद्राकर ने अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करने के दौरान कहा कि देवतुल्य मतदाताओं एवं क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद से मुझे इस जीत का दर्जा प्राप्त हुआ है, इस अटूट विश्वास के लिए मैं सदैव इस क्षेत्र के मतदाताओं का आभारी रहूँगी। जिस भरोसे के साथ जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, उस क्षेत्र में निरंतर उनके सेवा में मैं तत्परता से कार्य करूंगी!

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles