गोदड़ी वाला धाम भवन विकास को लेकर विकास सुखवानी ने किया एक पहल
तिल्दा-नेवरा : नगर के सुप्रसिद्ध बाबा हरदास राम सेवा मंडल श्री गोदड़ी वाला धाम तिल्दा-नेवरा के तत्वावधान में आयोजित एक्यूप्रेशर शिविर में बहुतासंख्या में मरीज स्वास्थ्य लाभ अर्जित कर रहे हैं ।
बता दे कि यह चिकित्सा पद्धति शिविर यहां पिछले 07 सितंबर 2024 से 13 सितंबर तक सात दिवसीय आयोजित किया गया है। जिसमे विभिन्न प्रकार के पद्धति के माध्यम जैसे वाइब्रेशन ,सुजोक नेचुरल आदि से उपचार किया जा रहा है। इस चिकित्सा शिविर में बिना औषधि के विभिन्न बिमारीयो मसलन: घुटनों का दर्द , मोटापा, ब्लड प्रेशर ,शुगर ,गैस कब्ज ,सर्वाइकल दर्द ,कमर दर्द , जोड़ों का दर्द ,पुराना सिरदर्द, साईटिका, आंख ,कान नाक गले का रोग ,वेरिकोज वेन्स , लकवा ,मस्सा बवासीर, मानसिक तनाव,डिप्रेशन ,हाथ पैरो मे झुनझुनी जैसे अनेक रोगो का इलाज बिना दवाई के एक्यूप्रेशर सुजोग एवं वाईब्रेशन थैरेपी के माध्यम से किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में गोदड़ी वाला धाम के अध्यक्ष इन्द्र लेखवानी ने बताया कि यह शिविर प्रतिदिन 08.30 से 12.00 बजे तक एवं शाम। 04.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक जारी है । शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च व ट्रीटमेंट संस्था जोधपुर न राजस्थान के विशेषज्ञों द्वारा सेवाये दी जा रही है ।
ज्ञात हो कि इस शिविर का सराहना करते हुए। नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि मानव सेवा ही मानव धर्म है। जिसे चरितार्थ करते हुए। बाबा हरदास सेवा मंडल ने इस शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रहे हैं । वहीं इस अवसर पर उपस्थित नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने गोदड़ी वाला धाम भवन विकास को लेकर सार्थक कदम उठाने का प्रयास भी किया है। उन्होंने भवन विकास को लेकर नगरपालिका इंजिनियर के मार्फत इस्टीमेट तैयार भी करवाया है ।
इस प्रकार यहा जनहित के मुद्दों पर विचार कर अमल करने पर जोर दिया जा रहा है।