
तिल्दा नेवरा रायपुर : आज छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा मे अत्यंत दुख का विषय है कि स्व. श्री संतोष वर्मा की पत्नी श्रीमती नीलिमा वर्मा का दिनांक 18.06.2025 दिन बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया है । जिनकी अंतिम यात्रा सुबह 11.00 बजे ग्राम गोढ़ी (मोहदी) से निकाली जावेगी ।

बता दे कि श्याम नगर तिल्दा निवासी श्रीमती नीलिमा वर्मा उज्जवल वर्मा एवं प्रज्ज्वल वर्मा की माता थी ।