Crime News

राजधानी के क्लबों मे नशे के समान परोसने का विश्वहिन्दु परिसद बजरंग दल ने किया विरोध

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते राजधानी के क्लबों में देर रात परोसा जा रहा है। नशे का सामान,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कार्यकर्ताओं ने देर रात क्लबों में पहुंचकर बंद कराया। वही पुलिस में भी की शिकायत।

screenshot 2025 03 09 14 15 13 07 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e75112799761508147521 - screenshot 2025 03 09 14 15 13 07 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e75112799761508147521

बता दे कि रायपुर राजधानी में आए दिनों क्लबों में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए। नशे का सामान परोसा जा रहा है। जिसकी जानकारी विजेंद्र वर्मा जिला संयोजक विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नेता बंटी कतरे जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को हुई। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोग क्लबों में पहुंचे। तो क्लबों का नजारा देखकर दंग रह गए। उन लोगों ने बताया कि राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित पियानो क्लब,जू क्लब हाइपर क्लब इन तीनों क्लबों में 2 बजे कानून की धज्जियां उड़ाते हुए
शराब परोसे जा रहे थे। लाइव कॉन्सेप्ट चल रहा था। गांजा फूंक रही थी। लड़कियां दारू पी रही थी। लड़कियां
रात 2:00 बजे भी क्लब पूरा खचाखच भरा था। जबकि टाइमिंग 12:00 बजे लास्ट क्लोज करने का है। बजरंग दल द्वारा क्लबों को समझाइश देकर क्लबों को बंद कराया गया। उसके बाद तेलीबांधा थाना में क्लबों के खिलाफ शिकायत की गई। वहीं इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा है कि भविष्य में अगर यह नहीं रुका तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा और ऐसे कृत्य होने नहीं देगा जहां हमारी हिंदू बहन बेटियां को फ्री एंट्री देकर दारू और गांजे में धकेला जा रहा है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles