Govt Jobs

तिल्दा आईसेक्ट RKS कालेज में नि:शुल्क रोजगार मेले का हुआ आयोजन

तिल्दा नेवरा :- आंचलिक ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए आर के एस कॉलेज तिल्दा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 387 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इस मेले में 11 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित हो कर लगभग 200 से अधिक विभिन्न पदों के लिए हितग्राहियों को नौकरी का अवसर प्रदान किया। , टेक्नो टास्क बिजनेस सोल्यूशन, स्क्वायर एलेक्सर कंसल्टेंसी प्राइवेट लि., शिवशक्ति एग्रीटेक, स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस, एडिको इंडिया प्रा. लि., एल आई सी आदि कंपनियों ने शामिल हो कर हितग्राहियों का साक्षात्कार लिया। लगभग 387 उम्मीदवारों ने अपना पंजीयन करा कर साक्षात्कार में शामिल हुए। जिसमें से प्रथम चरण में लगभग 212 उम्मीदवारों का चयन हुआ। जिसमें योग्यता 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आईटी आई- डिप्लोमा तक ने आयोजन का लाभ लिया।

img 20250117 wa00004049515920371385085

इसमें भूतपूर्व व वर्तमान में कोर्स विद्यार्थियों के साथ साथ अन्य भी शामिल हुए। यह आयोजन आंचलिक ग्रामीण बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर था। साथ ही साथ इस रोजगार मेले में रोजगार संबंधी निःशुल्क जानकारी के लिए रोजगार मंत्रा की वेबसाइट एवं एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर इसके बारे में जानकारी दी गई।

बता दे कि यह मेला प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हो कर के शाम 4 बजे संपन्न हुआ।इस पूरे रोजगार मेले को सफल बनाने में आर के एस कॉलेज के प्राचार्य श्री अभिषेक अग्रवाल जी का विशेष योगदान एवम् सहयोग रहा।

इस रोजगार मेले में आइसेक्ट से प्रशांत स्वर्णकार, जाबिर खान, गजेन्द्र साहू, मो. रफीक तथा कॉलेज के स्टॉफ धनंजय तिवारी, निशा वर्मा, मेघनाथ का योगदान भी सराहनीय था।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *