बागबाहरा : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सभी नामी-गिरामी संगीत कला प्रेमीयो व आत्मीय आदरणीयो को अवगत हो की
” लोक कलाकार संरक्षण समिति ” द्वारा बागबाहरा के ह्रदय स्थल मे सप्तदिवसिय कार्यशाला का आयोजन। इस बार भी दिनांक 25 मई से 1 जून तक जो की तीसरा वर्ष भी है, पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला बागबाहरा मे किया जा रहा है। जिसमे सभी धर्म प्रेमी, संगीत, कला, संस्कृति के पुरोधाओं को आमंत्रित किया गया है।
बता दे कि जिसका इस संगठन व संस्था से छत्तीसगढ़ राज्य के बहुत से लोगों के द्वारा लाभ सैकड़ो बच्चे उठा रहे हैं। जो की हमारे छत्तीसगढ़ की लोक-कला-संस्कृति का संरक्षण-संवर्धन भी इसी बहाने किया जा रहा है। अत
आप सभी संगीत प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है। इस प्रकार से आयोजित समीति के द्वारा उक्त आयोजन की जानकारी अपने आसपास के कलाकार बच्चो तक पहुंचाने का अपील किया गया है ।वही अपने स्टेटस ,fb ,इंस्टा में उक्त पाम्पलेट को लगाने का भी आग्रह किया गया है ।यह जानकारी सुप्रसिद्ध कवि, गीतकार, रचनाकार धनराज साहू बागबाहरा के द्वारा दिया गया।