तिल्दा नेवरा : तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवरा कोटा ,रोड किनारे सोमवार की रात रोड किनारे बबुल के पेड़ में फांसी लगाकर एक 47वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर लीया है। सूचना मिलने पर नेवरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है ।
बता दे कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर व्यक्ति की पहचान किया गया है। मामले की मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंपा दिया गया।
गौरतलब हो कि मृतक का पहचान श्याम लाल ध्रुव 47 वर्ष दामाखेड़ा के रूप में किया गया। जो की वह बतौर किराये में नेवरा वार्ड क्रमांक 15 वेयरहाउस के पीछे 7 – 8 सालो से किराए की मकान में रहता था। मृतक
श्याम ध्रुव 47 वर्ष सोमवार को शाम 6:00 बजे घर से बिना बताए निकला था। जिसके देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने आसपास पतासाजी किया। नहीं मिलने पर नेवरा तिल्दा थाना पहुंच कर मौखिक सूचना दिया गया था।
वही सुबह जब कोटा रोड पर एक खेत के बबूल पेड मे आने जाने वाले लोगो ने देखा की कोई व्यक्ति पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ। तभी राहगीरों ने शव को देखकर नेवरा थाने में सूचना दिया। तब सूचना मालके ही तिल्दा नेवरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। वही जांच मे जुटी।