रायपुर : पीछले दिनो रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोंद आरा के गद्दा फैक्ट्री मे भीषण आग लग गया था। जिसमे यहां पर कार्यरत महिला कर्मीयो की आग मे झुलसने से मौत हो गई गयी थी। जिसके लिए मृतक के परिजनों के द्वारा छत्तीसगढीया क्रांति सेना व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के समक्ष आवेदन देकर गोहारी लगाया गया था।
बता दे कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए। क्षेत्र के सक्रिय व संघर्षरत छत्तीसगढीया क्रांति सेना के युवाओं द्वारा तत्काल यहां के कंपनियां प्रबंधन के द्वारा दबाव बनाया गया। जिसमे समझौते के तहत सभी मृतकों के परिवार को 10 – 10 लाख रुपये परिवार सहायता के रूप मे दिया जायेगा । जिसे लिखित सहमति प्राप्त किया गया।
गौरतलब हो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की मजदूर किसान, असहाय, गरीब परिवारों को किसी सरकार, अधिकारियों, मंत्री, विधायक, सासंद, राजनीतिक पार्टियों पर भरोसा न कर छत्तीसगढीया क्रांति सेना के उपर ज्यादा भरोसा जताया जा रहा है। इसका कारण यह है कि छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ता बीना किसी लालच, प्रलोभन, राग द्वेष के तत्काल मौके पर दल बल के साथ पहुंच जाते हैं। यही कारण है कि दिन ब दिन छत्तीसगढीया क्रांति सेना व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की लोकप्रियता बढती जा रही है।
ज्ञात हो कि निरंतर हर उद्योग में घटना से प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए दल बल लगाते रहने से ही। छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोग अपने से ही इसकी सदस्यता भी ग्रहण कर रहे हैं। अगर यही सेवाभाव व जनहितैषी कार्य अनवरत जारी रहा। तो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की बाग ढोर इन्ही के हाथ में आता नजर आरहा है।